कटिहार : बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में रुपये जमा करने पहुंचे एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के थैले को काट कर अपराधियों ने 50 हजार रुपये निकाल लिये. घटना की जानकारी बैंक पदाधिकारी ने नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस बैंक पहुंची तथा मामले के अनुसंधान में जुट गयी. इधर, घटना की बाबत पीड़ित कर्मी के लिखित शिकायत पर नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी निवासी किशोरी मोहन झा सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा एमजी रोड की शाखा में 50000 रुपये जमा करने को गये थे. वह बैंक परिसर के अंदर कैश काउंटर में कतार में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. उसी क्रम में शातिर अपराधियों ने उसके बैग को काटकर 50000 रुपये निकाल लिये. अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से वहां से निकलते बने.