गबन मामले में आरोपित बैंक कर्मी गिरफ्तार
बेलहर : सुईया बाजार स्थित यूको बैंक से गबन के मामले में बैंक कर्मी एतवारी हेंब्रम को बेलहर एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस ने खड़कपुर से गिरफ्तार कर लिया है. सुईया थाना कांड संख्या 4/16 के अभियुक्त एतवारी हेंब्रम का घर मोतियातरी है, जो बैंक गबन मामले में आरोपित है तथा अब तक फरार चल […]
बेलहर : सुईया बाजार स्थित यूको बैंक से गबन के मामले में बैंक कर्मी एतवारी हेंब्रम को बेलहर एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस ने खड़कपुर से गिरफ्तार कर लिया है. सुईया थाना कांड संख्या 4/16 के अभियुक्त एतवारी हेंब्रम का घर मोतियातरी है, जो बैंक गबन मामले में आरोपित है तथा अब तक फरार चल रहा था. न्यायालय के वारंट पर उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है.