हत्या का आरोपित देवघर से गिरफ्तार

खुलासा . युवक की िमली अधजली लाश की हुई शिनाख्त, जमुई के सोनो का िनवासी था मृतक एंबुलेंस पर ही दिया था घटना को अंजाम पैसे के लेन-देन का था मामला मोती की माला से हुई पहचान समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के स्टेट हाइवे 77 नरहैया से मलहरिया जाने वाली सड़क मार्ग पर 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 5:16 AM

खुलासा . युवक की िमली अधजली लाश की हुई शिनाख्त, जमुई के सोनो का िनवासी था मृतक

एंबुलेंस पर ही दिया था घटना को अंजाम
पैसे के लेन-देन का था मामला
मोती की माला से हुई पहचान
समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के स्टेट हाइवे 77 नरहैया से मलहरिया जाने वाली सड़क मार्ग पर 16 सितंबर की सुबह अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने की घटना का खुलासा हो गया है. शव की पहचान मुकेश कुमार सिंह, पिता जय किशोर सिंह, मोहगाय, थाना-सोनो, जिला जमुई के रूप में की गयी है. मृत युवक नारायण कॉलोनी देवघर में रहता था. घटना का खुलासा पोठिया ओपी पुलिस ने किया है. आरोपी को देवघर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर पोठिया ओपी लाकर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. गौरतलब हो कि मृतक मुकेश सिंह नारायण कॉलोनी देवघर में अपनी पत्नी सहित दो बच्चों के साथ रहता था,
जो साधारण जिंदगी गुजर-बसर करता था. इसी बीच ग्राम पहरिया, थाना शाखा देवघर निवासी सूरज प्रकाश झा से जान पहचान हो गयी. बेरोजगार मुकेश मुकेश सिंह को नौकरी दिलाने के लिए सूरज प्रकाश झा ने दो लाख रुपये लिए थे. लेकिन बहुत दिन बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं दिला पाया. पैसा लौटाने के लिए मुकेश काफी तंग कर रहा था, जिस वजह से सूरज झा ने मुकेश की हत्या की बड़ी साजिश रच डाली.
कैसे दिया घटना को अंजाम
हत्या के पूर्व सूरज प्रकाश झा ने मुकेश सिंह को रांची में पोस्टिंग कराने के नाम पर देवघर से भाड़े का एंबुलेंस लेकर ड्राइवर मनीष सिंह व एंबुलेंस मालिक विनोद पोद्दार के साथ चला. रास्ते में शराब में नींद की गोली देकर बेहोश कर दिया. फिर नशे की सूई लगायी तथा गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए भागलपुर में गंगा पुल से लाश को फेंकने की योजना बनायी, लेकिन ज्यादा आवागमन होने के कारण नहीं फेंका जा सका. आखिर चलते-चलते सुबह होने के कारण नरहैया-मलहरिया सड़क मार्ग पोठिया ओपी क्षेत्र में पेट्रोल डाल कर जला कर साक्ष्य छुपाने की कोशिश की.
मोती की माला से हुई पहचान
जब अज्ञात शव का फोटो व्हाट्सएप पर खबर फैली तो मुकेश के परिजनों ने करीब पांच दिन बाद पोठिया ओपी पहुंच कर गुमशुदी के बारे में बताया और घटनास्थल से बरामद मोती माला टूटा हुआ बरामद हुआ था. फोटो से पहचान की तथा हत्या की शंका जतायी. वहीं पोठिया ओपी के सअनि प्रभाकर राय सहित देवघर पुलिस की मदद से घटना के हत्यारोपित सूरज प्रकाश झा सहित एंबुलेंस तथा मालिक व ड्राइवर को गिरफ्तार कर पोठिया थाना लाया गया, जिसे कटिहार कारा भेजा जायेगा. आरोपित ने हत्या की घटना स्वीकार की है.

Next Article

Exit mobile version