कटिहार : बिहार के कटिहार में एक युवती ‘मौत का कुआं’ में गिर गयी. इसमें एक कार ने उसे टक्कर मार दी. युवती दुर्गा पूजा मेला घूमने आयी थी. इसी दौरान अपने साथियों के साथ ‘मौत का कुआं’ का खेल देखने चली गयी.
कटिहार में दुर्गा पूजा मेला के दौरान ‘मौत का कुआं’ में गिरी युवती. pic.twitter.com/KdsQ9rjS6a
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) September 30, 2017
खेल देखते समय वह झुकी और कुआं की ओर पलट गयी. उसका पैर लोगों को रोकने के लिए बनी रेलिंग में फंस गया. इसी दौरान कुआं की दीवारों पर चलती कारों में से एक कार ने उसे टक्कर मार दी. कार से टक्कर लगने के बाद युवती जमीन पर गिर पड़ी. ‘मौत का कुआं’ में काम करनेवालों ने तत्काल युवती को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.