कटिहार : सोमवार की सुबह हुई मूसलधार बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी. दो घंटे की बारिश में पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया. सभी सड़कों पर दो फीट से अधिक जलजमाव हो गया, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. यही नहीं कई घरों व दुकानों में नाले का गंदा पानी घुस जाने से लोगों के सामान बर्बाद हो गये.
मूसलधार बारिश करीब 7.45 बजे शुरू हुई, जो लगातार एक समान 10.30 बजे तक जारी रही. वैसे तो बारिश पूरे दिनभर जारी रही, जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर रह गये. शहर की सभी सड़कें पानी में डूब जाने से दो घंटे से अधिक अवधि तक यातायात बाधित हो गयी. शहर की सड़कों पर डेढ़ से दो फीट पानी जमा हो जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. महज दो घंटे की मूसलधार बारिश ने कटिहार नगर निगम की पोल खोल कर रख दी. हालांकि दोपहर 3:00 बजे के बाद अधिकांश सड़कों से पानी नाले से होकर निकास हो गया. इसके बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली. शहर के महात्मा गांधी रोड, विनोदपुर रोड,
अनाथालय रोड, अस्पताल रोड, महिला कॉलेज रोड, डेहरिया रोड, तीनगछिया रोड, नयाटोला रोड, चौधरी मोहल्ला रोड, रामपाड़ा रोड, दुर्गा दुर्गास्थान रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड, तेजा टोला रोड, राज हाता रोड, फसिया टोला रोड सहित शहीद चौक, नगर निगम कार्यालय, टेंपो स्टैंड, विद्युत कार्यालय, सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव हो जाने के कारण घंटों तक आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. सड़क पर बारिश तथा नाले का दूषित जल के मिश्रण का जल जमा हो जाने से गंदे पानी से होकर राहगीरों को गुजरने को विवश खासकर महिलाएं एवं बच्चे-बच्चियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. सड़क पर जलजमाव रहने के कारण सुबह से लेकर दोपहर तक शहर की सड़कों पर ताजिया जुलूस नहीं निकल पाया. सड़क पर जलजमाव रहने के कारण प्रतिदिन सड़क के किनारे लगने वाली दुकान आज नहीं लग सकी, जिसके कारण सब्जी व विक्रेता फल विक्रेताओं को काफी नुकसान हुआ है. वहीं सड़क पर जलजमाव होने के कारण बाजार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ग्राहक नहीं पहुंचने के कारण राजस्व का व्यापक नुकसान हुआ है. शहर के शहीद चौक के समीप नगर निगम कार्यालय के सामने टेंपो स्टैंड में जलजमाव हो जाने के कारण आज टेंपो का परिचालन नहीं हो सका. सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव हो जाने के कारण मरीजों को आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. विद्युत कार्यालय में जल जमा हो जाने के कारण शहर में मुहर्रम का त्योहार रहने के बावजूद भी दिनभर बिजली गुल रही, जिसके कारण आम लोग बिजली के अभाव में परेशान रहे हालांकि दोपहर 3:00 बजे के बाद शहर के अधिकांश सड़कों से नगर निगम के द्वारा नाली की सफाई करते हुए जल की निकासी कर दी गयी है.