पूर्णिया में फ्रेंड्स ऑफ आनंद की होगी महत्वपूर्ण बैठक : लवली

आठ नवंबर को होगी केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक कटिहार : पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि आगामी 8 नवंबर को पूर्णिया में फ्रेंड्स ऑफ आनंद की केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक होगी. बैठक तीन शहरों में संपन्न होने वाली इस अति महत्वपूर्ण बैठक में बिहार के वर्तमान राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक बिंदुओं पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 3:34 AM

आठ नवंबर को होगी केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक

कटिहार : पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि आगामी 8 नवंबर को पूर्णिया में फ्रेंड्स ऑफ आनंद की केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक होगी. बैठक तीन शहरों में संपन्न होने वाली इस अति महत्वपूर्ण बैठक में बिहार के वर्तमान राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक बिंदुओं पर विस्तार से गहन विचार-विमर्श किया जायेगा. पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि इन कार्य समितियों में नये राजनीतिक मंच और समान धार्मिक पार्टियों से गठबंधन पर विचार,
आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों को आरक्षण देने, दलितों, अति पिछड़ा जातियों का आरक्षण कोटा बढ़ाने, आबादी के अनुरूप राष्ट्रीय बजट में बिहार का हिस्सा तय करने, पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानजनक क्रिया ही रिहाई करने पर विचार विमर्श किया जायेगा. पूर्व सांसद लवली आनंद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कई मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होंगे. पहले दिन 8 नवंबर को अपहरण 1:30 बजे और संध्या 7:00 बजे आर्थिक और सामाजिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी. 9 नवंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से राजनीतिक प्रस्ताव पर निर्णय के बाद अपहरण लड़ाई बजे खुला अधिवेशन होगा. इस अवसर पर नितेश कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version