दूसरे दिन भी शहर रहा अशांत, दहशत
कटिहार : सोमवार को दो पक्षों के बीच हुआ तनाव मंगलवार को और बढ़ गया. धार्मिक स्थल पर एक गुट के असामाजिक तत्वों के द्वारा किये गये पथराव व पुजारी के साथ मारपीट के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने शहर के दुर्गा स्थान चौक सहित कई […]
कटिहार : सोमवार को दो पक्षों के बीच हुआ तनाव मंगलवार को और बढ़ गया. धार्मिक स्थल पर एक गुट के असामाजिक तत्वों के द्वारा किये गये पथराव व पुजारी के साथ मारपीट के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने शहर के दुर्गा स्थान चौक सहित कई स्थानों पर सड़क जाम आगजनी की व पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान शहीद चौक पर हो हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
इसके बाद भगदड़ मच गयी. भागने के क्रम में गिरकर कई लोग जख्मी हो गये. घटना के विरोध में कुछ लोगों ने बाइक जुलूस निकाल कर आक्रोश जताया तथा नारेबाजी की. दुर्गा स्थान चौक पर घंटों अफरातफरी मची रही. जाम व प्रदर्शन के कारण पूरे शहर में तनाव की स्थिति रही. शहर की दुकानें बंद रहीं. इससे आमलोग काफी परेशान दिखे.लोग दहशत में आकर घरों में कैद होकर रह गये हैं. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिल रही है. शहर में हो रहे उपद्रव की वजह से पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.