दूसरे दिन भी शहर रहा अशांत, दहशत

कटिहार : सोमवार को दो पक्षों के बीच हुआ तनाव मंगलवार को और बढ़ गया. धार्मिक स्थल पर एक गुट के असामाजिक तत्वों के द्वारा किये गये पथराव व पुजारी के साथ मारपीट के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने शहर के दुर्गा स्थान चौक सहित कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 4:20 AM

कटिहार : सोमवार को दो पक्षों के बीच हुआ तनाव मंगलवार को और बढ़ गया. धार्मिक स्थल पर एक गुट के असामाजिक तत्वों के द्वारा किये गये पथराव व पुजारी के साथ मारपीट के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने शहर के दुर्गा स्थान चौक सहित कई स्थानों पर सड़क जाम आगजनी की व पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान शहीद चौक पर हो हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

इसके बाद भगदड़ मच गयी. भागने के क्रम में गिरकर कई लोग जख्मी हो गये. घटना के विरोध में कुछ लोगों ने बाइक जुलूस निकाल कर आक्रोश जताया तथा नारेबाजी की. दुर्गा स्थान चौक पर घंटों अफरातफरी मची रही. जाम व प्रदर्शन के कारण पूरे शहर में तनाव की स्थिति रही. शहर की दुकानें बंद रहीं. इससे आमलोग काफी परेशान दिखे.लोग दहशत में आकर घरों में कैद होकर रह गये हैं. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिल रही है. शहर में हो रहे उपद्रव की वजह से पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

पुलिस बनी रही तमाशबीन : आक्रोशित लोगों ने शहर के दुर्गा स्थान चौक पर कई दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही एक चार पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन तमाशबीन बना रहा. इससे सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अर्द्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च : शहर में तनाव के बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए डीएम मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में सेना के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान डीएम ने आम लोगों से शांति बनाये रखने कि अपील की. डीएम ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. किसी को उपद्रव करने की छूट नहीं दी जायेगी.
शांति व सद्भाव बनाये रखने की अपील : शहर में उत्पन्न मौजूदा स्थिति सामान्य बनाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है. विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भी पहल की जा रही है. राजनीतिक दल के नेताओं व जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आम लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. साथ ही किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. कहा कि कटिहार सांप्रदायिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा के लिए जाना जाता रहा है.

Next Article

Exit mobile version