Advertisement
बिहार : कटिहार में उपद्रवियों ने वाहन फूंके, फायरिंग, जमुई, मुंगेर, किशनगंज में भी तोड़फोड़
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज कटिहार : सोमवार को धार्मिक स्थल पर पथराव के बाद दो पक्षों में गोलीबारी हुई, जिसमें आठ लोग घायल हो गये. इसके बाद मंगलवार की सुबह लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. एक पक्ष के लोग जुट गये और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर […]
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज
कटिहार : सोमवार को धार्मिक स्थल पर पथराव के बाद दो पक्षों में गोलीबारी हुई, जिसमें आठ लोग घायल हो गये. इसके बाद मंगलवार की सुबह लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. एक पक्ष के लोग जुट गये और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं, कुछ दूरी पर फकरतकिया चौक पर दोनों पक्षों में विवाद के बाद पथराव शुरू हो गया.
आयुक्त, डीआइजी, डीएम, एसपी, एसडीओ की मौजूदगी में हुए पथराव के बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी दुर्गास्थान चौक पहुंच गये और वहां आगजनी कर सड़क जाम कर दी. उपद्रवियों ने तीन बाइकें व एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. हालात को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया.
चौथे दिन जमुई में शांति प्रतिमा का हुआ विसर्जन
जमुई : प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपजे तनाव के बाद चौथे दिन प्रशासन व लोगों की अपील के बाद शहर में शांति लौट आयी और मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में निर्धारित मार्ग से दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया.
प्रतिमा विसर्जन मंगलवार के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसपी जयंतकांत को स्वयं सड़क पर उतरना पड़ा. एसपी जयंतकांत प्रतिमा के साथ चल रहे लोगों को मानव शृंखला बना कर व साथ चल रहे लोगों को भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग करने का निर्देश देते दिखे.
मुंगेर में जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने की तोड़फोड़
हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : सोमवार की देर रात जुलूस के दौरान हवेली खड़गपुर में शरारती व उपद्रवी तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. खड़गपुर के मुजफ्फरगंज हाट चौक पर कई दुकानों में तोड़-फोड़ की.
इसके कारण मंगलवार की सुबह स्थिति विस्फोटक हो गयी. लेकिन स्थानीय लोगों व पुलिस की सक्रियता से मामला शांत हो गया. सोमवार की देर रात प्रखंड क्षेत्र के मुजफ्फरगंज हाट चौक पर जुलूस निकाला गया. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने हाट चौक स्थित दुकान व गुमटी में तोड़-फोड़ की.
ठाकुरगंज में दुकानें खुलीं, प्रशासन को राहत
किशनगंज : रविवार को हुए बवाल के बाद लगातार दो दिनों तक दहशत में रहे ठाकुरगंज के लोगों ने प्रशासन के द्वारा दोषियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को अपनी दुकानें खोलीं. इसके पूर्व ठाकुरगंज बाजार में घंटों चली बैठक में प्रशासन द्वारा सुरक्षा का आश्वासन मिलने और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया. ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय मंगलवार को भी छावनी में तब्दील रहा. आला अधिकारियों के साथ भारी संख्या में एसएसबी के जवान व पुलिस बल तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement