दुकान से दो लाख चुराने का आरोप
दुकानदार ने आरोपित को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले कोढ़ा. थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार में दवा दुकान से दो लाख रुपये चोरी करने वाले चोर को पकड़ कर कोढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया. गेड़ाबाड़ी बाजार निवासी दवा व्यवसायी अशोक कुमार अग्रवाल पिता प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कोढ़ा थाना को दिये आवेदन में […]
दुकानदार ने आरोपित को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
कोढ़ा. थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार में दवा दुकान से दो लाख रुपये चोरी करने वाले चोर को पकड़ कर कोढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया. गेड़ाबाड़ी बाजार निवासी दवा व्यवसायी अशोक कुमार अग्रवाल पिता प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कोढ़ा थाना को दिये आवेदन में बताया कि सात अक्तूबर की संध्या वह अपनी दवा दुकान के गल्ले में दो लाख रुपये रख कर शौचालय चला गया. वापस आने पर जब उसने दुकान की गल्ले की जांच की, तो उसमें से दो लाख रुपये गायब थे.
काफी छानबीन करने के बाद भी राशि का पता नहीं चला. बगल के खाद दुकानदार के यहां मजदूरी कर रहे फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी गांव निवासी महेश भगत का पुत्र राजेश भगत रुपये चोरी होने के बाद खाद की दुकान पर मजदूरी करना बंद किया. इस वजह से उस पर शक होने लगा. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से राजेश भगत को उसके घर फुलडोभी से किसी तरह गेड़ाबाड़ी बाजार लाकर पूछताछ की गयी, तो उसने रुपये चुराने कि बात को स्वीकार किया. बताया कि रुपये उसने अपने ससुराल पूर्णिया जिले के रूपौली थाना अंतर्गत अंजरी गांव जाकर पत्नी व सास को दे दिया है.
दवा व्यवसायी ने ग्रामीणों की सहायता से मंगलवार की रात आरोपित राजेश को पुलिस के हवाले कर घटना कि लिखित सूचना दी. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.