पानी की सही व्यवस्था नहीं
नारायणपुर. प्रभात खबर की टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जंगलपुर भी पहुंची. विद्यालय में वर्ग कक्ष संचालित किया जा रहा था. रसोइया हरि सब्जी काट रही थी. रसोइया पूर्णिमा देवी ने बताया कि गुरुवार को मीनू में दाल, चावल और हरी सब्जी है. चावल व दाल बन गया था. किचन साफ़ था. रसोइया ने बताया कि […]
नारायणपुर. प्रभात खबर की टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जंगलपुर भी पहुंची. विद्यालय में वर्ग कक्ष संचालित किया जा रहा था. रसोइया हरि सब्जी काट रही थी. रसोइया पूर्णिमा देवी ने बताया कि गुरुवार को मीनू में दाल, चावल और हरी सब्जी है. चावल व दाल बन गया था. किचन साफ़ था. रसोइया ने बताया कि सभी बच्चों को भोजन बरामदे में एक साथ बैठ कर समय पर खिलाया जाता है. शिक्षक इस कार्य में मदद करते हैं.
विद्यालय परिसर में किचन गार्डन भी था. विद्यालय के सचिव परेश नाथ दुबे ने बताया कि विद्यालय में पेयजल की समस्या है. विभाग द्वारा तीन बार बोरिंग करायी गयी, लेकिन पानी नहीं निकला . इस कारण मध्याह्नन भोजन बनाने में काफी परेशानी होती है.