रेलकर्मी के पुत्र ने की आत्महत्या
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ओटी पाड़ा निवासी चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी के बारह वर्षीय पुत्र ने शनिवार को गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव का पंचनामा कर परिजन का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ओटी पाड़ा निवासी चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी के बारह वर्षीय पुत्र ने शनिवार को गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव का पंचनामा कर परिजन का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
रेलवे न्यू कॉलोनी क्वार्टर संख्या 585 डी में चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी रविंद्र कुमार राय के बारह वर्षीय पुत्र ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. घटना को देख परिजन हतप्रभ हो गये तथा उसे फंदे से उतारते हुए घटना की जानकारी सहायक थाना पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सतेंद्र यादव न्यू कॉलोनी पहुंचे तथा शव का पंचनामा कर परिजन का बयान कलमबद्ध करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में सहायक थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.