रंगदारी नहीं देने पर पिता-पुत्र को मारी गोली
फलका स्थित मध्य विद्यालय टपुवा के पास की घटना दोनों पिता-पुत्र की स्थिति गंभीर, कटिहार रेफर फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय टपुवा के पास अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक किसान और उनके पुत्र को गोली मार दी. किसान विलास यादव (45) को पेट में गोली लगी, उनकी हालत गंभीर […]
फलका स्थित मध्य विद्यालय टपुवा के पास की घटना
दोनों पिता-पुत्र की स्थिति
गंभीर, कटिहार रेफर
फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय टपुवा के पास अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक किसान और उनके पुत्र को गोली मार दी. किसान विलास यादव (45) को पेट में गोली लगी, उनकी हालत गंभीर है.
जबकि पुत्र के पैर में गोली लगी है. दोनों को गंभीर हालत में फलका पीएचसी में इलाज के बाद सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया. परिजनों के अनुसार किसान की हालत गंभीर बनी हुई है.
स्कूल के पास घेर कर की गोलीबारी : गोली से जख्मी विलास यादव साकिन रंगाकोल निवासी ने बताया कि अपराधी सुमन यादव ने एक लाख रुपये रंगदारी मांगी थी.
सोमवार की शाम करीब चार बजे किसान विलास यादव और उनके पुत्र मिठ्ठू यादव टपुवा बहियार से खेत जोत कर घर लौट रहे थे कि अपराधी सुमन यादव और अन्य तीन अपराधियों ने स्कूल के पास घेर कर गोली मार दी. गोली चलाने से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. अपराधी गोली मारकर तथा दहशत फैलाने के मकसद से हवाई फायरिंग करते हुए पश्चिम दिशा में चलते बने. बाद में स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने गोली से जख्मी पिता-पुत्र को इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर फलका थानाध्यक्ष सदबुल हक सदलबल के साथ अस्पताल पहुंच कर जख्मी का फर्द बयान लेकर कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है. साथ ही घटना के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष सदाबुल हक ने बताया की इस कांड में जो भी अपराधी संलिप्त हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पूर्व में भी की थी गोलीबारी
19 जुलाई 2016 को भी सुमन यादव ने अपने कई साथियों के साथ मेरे घर पर आकर गोलीबारी की थी. इसमें मेरे छोटे पुत्र राजा कुमार को पैर में गोली भी लगी थी. आगे ग्रामीणों की मदद से सुमन यादव को पिस्टल के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया गया था. इस बाबत किसान ने फलका थाना कांड संख्या 166/2016 दर्ज कराया था. इसमें सुमन यादव जेल भी गया था. जेल से आने के बाद पुनः सोमवार की शाम उसने वारदात को अंजाम दिया.