तीनगछिया छठ घाट जुटते हैं 20 हजार लोग

कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के नया टोला तिनगछिया सार्वजनिक काली मंदिर परिसर स्थित छठ घाट को नगर निगम के मजदूरों के द्वारा सफाई कर चुना ब्लीचिंग व फैक्टरी डाल कर सफाई कर दिया गया है. बावजूद सार्वजनिक काली स्थान छठ पूजा समिति के द्वारा के द्वारा व्यापक रूप से घाटों की सफाई कर रंगरोगन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:01 AM

कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के नया टोला तिनगछिया सार्वजनिक काली मंदिर परिसर स्थित छठ घाट को नगर निगम के मजदूरों के द्वारा सफाई कर चुना ब्लीचिंग व फैक्टरी डाल कर सफाई कर दिया गया है. बावजूद सार्वजनिक काली स्थान छठ पूजा समिति के द्वारा के द्वारा व्यापक रूप से घाटों की सफाई कर रंगरोगन किया जा रहा है.

इस घाट में 20 हजार से अधिक लोग छठ करने आते हैं. समिति के अध्यक्ष रामबदन सिंह, सचिव जय प्रकाश महतो, कोषाध्यक्ष फूल कुमार साह ने बताया कि कमेटी के द्वारा छठ पूजा अवधि में शुद्ध पेयजल, चाय के अलावा छठ व्रतियों को गाय का दूध नि:शुल्क के पूजन के लिए मुहैया कराया जायेगा. साथ ही घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष व्यापक रूप से व्यवस्था किया जा रहा है. इस घाट में तीन गछिया, नया टोला, फुलवारी, बड़ा बाजार, रामनगर, राज हाता, विनोदपुर, मंगल बाजार से बड़ी संख्या में व्रति पूजा अर्चना करने आते हैं.

Next Article

Exit mobile version