कटिहार : मवेशी व्यवसायी को गोली मारकर “2.50 लाख लूटे

आजमनगर के झिल्लीपाड़ा के पास की घटना ग्रामीणों के सहयोग से एक लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार आजमनगर : आजमनगर थाना क्षेत्र के झिल्लीपाड़ा के निकट शनिवार की शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अज्ञात हथियार से लैस लुटेरों ने मवेशी व्यवसायी को पैर में गोली मार कर 2.50 लाख रुपये लूट लिया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 12:51 AM

आजमनगर के झिल्लीपाड़ा के पास की घटना

ग्रामीणों के सहयोग से एक लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमनगर : आजमनगर थाना क्षेत्र के झिल्लीपाड़ा के निकट शनिवार की शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अज्ञात हथियार से लैस लुटेरों ने मवेशी व्यवसायी को पैर में गोली मार कर 2.50 लाख रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए चलते बने. थाना क्षेत्र के ही सिकटिया निवासी अब्दुल हन्नान(50) अपने पुत्र के साथ बंगाल स्थित कुमेदपुर हाट से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आने के लिए निकला था. शाम लगभग चार बजे थाना क्षेत्र के झिल्लीपाड़ा गांव के पास पहुंचते ही दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अज्ञात हथियार से लैस लुटेरों ने व्यवसायी हन्नान को रोक कर रुपये लूटने का प्रयास किया. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी अब्दुल हन्नान के दाहिने पैर में गोली
कटिहार : मवेशी व्यवसायी…
मार कर 2.50 लाख रुपये लूट लिया. घायल व्यवसायी को पुत्र के सहयोग से स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए आजमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को पुलिस की मौजूदगी में रेफर कर दिया गया. चिकित्सक डॉ अर्जुन साहनी ने बताया कि बेहतर उपचार के लिए घायल व्यवसायी को रेफर किया गया है. उपचार के दौरान आजमनगर पुलिस के फुरकान बाबू भी मौजूद थे. ग्रामीण सूत्रों से जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के सहयोग से घटना में शामिल एक अपराधी को आजमनगर पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसे पुलिस अभिरक्षा में रखे जाने की बात कही जा रही है. घटना को अंजाम देकर पांच अपराधी फरार हुए हैं. उस तक पुलिस के हाथ पहुंचने अभी बांकी है.
घटना को लेकर बारसोई डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि लूट के बाद भाग रहे एक लुटेरे को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घायल के दायें पैर में गोली लगी है. समाचार प्रेषण तक पुलिस कागजी प्रक्रिया में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version