बाइकसवार तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, मामला दर्ज
Advertisement
मछली व्यवसायियों से 12 हजार की लूट
बाइकसवार तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, मामला दर्ज फलका : फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर लतराहा पुल के समीप बुधवार को अहले सुबह तीन बजे हथियार के बल पर तीन अपराधियों ने मछली व्यवसायी से बारह हजार रुपये लूट लिये. पीड़ितों ने फलका थाना में आवेदन देकर रंगा कोल निवासी सुधीर यादवकेका पुत्र […]
फलका : फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर लतराहा पुल के समीप बुधवार को अहले सुबह तीन बजे हथियार के बल पर तीन अपराधियों ने मछली व्यवसायी से बारह हजार रुपये लूट लिये. पीड़ितों ने फलका थाना में आवेदन देकर रंगा कोल निवासी सुधीर यादवकेका पुत्र लेलाह यादव सहित अन्य दो अज्ञात अपराधियो पर मामला दर्ज करने के लिए गुहार लगायी. बुधवार की सुबह मछली व्यवसायी नवीन कुमार व उसके चचेरा भाई दिलीप कुमार मछली खरीदने पूर्णिया जा रहे थे. इसी बीच महेशपुर चौक से रंगाकोल निवासी लेलाह यादव अन्य दो अपराधियों के साथ सफेद अपाची से पीछा करते हुए लतराहा पुल के समीप उन्हें रोक लिये.
नवीन ने बताया कि इसके बाद एक अपराधी ने रिवॉल्वर मेरे भाई के कनपट्टी में सटा दिया और चार हजार रुपये लूट लिया तथा दूसरे अपराधी ने मेरे पेट में छूरा सटा दिया और मुझ से आठ हजार रुपये लूट लिया. सभी अपराधी निसुंदरा पुल की तरफ फरार हो गये. तीनों अपराधियों में एक अपराधी की पहचान उसने कर ली है. इधर फलका थानाध्यक्ष सदबुल हक ने बताया की इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement