प्रसव के बाद महिला को अस्पताल से बाहर निकाला
दिन भर शौचालय टंकी पर सोई रही प्रसूता कटिहार : सदर अस्पताल के प्रसव गृह में प्रसव के बाद एक महिला मरीज को शौचालय के टंकी पर शनिवार को इलाज किया जा रहा था. जिले के प्राणपुर प्रखंड के हरसुआ गांव निवासी अबू साले की पत्नी रोजीना खातून को शुक्रवार की संध्या 6:00 बजे प्रसव […]
दिन भर शौचालय टंकी पर सोई रही प्रसूता
कटिहार : सदर अस्पताल के प्रसव गृह में प्रसव के बाद एक महिला मरीज को शौचालय के टंकी पर शनिवार को इलाज किया जा रहा था. जिले के प्राणपुर प्रखंड के हरसुआ गांव निवासी अबू साले की पत्नी रोजीना खातून को शुक्रवार की संध्या 6:00 बजे प्रसव कराने के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. शनिवार की सुबह 5:00 बजे प्रसव हुआ. इसके पश्चात नवजात शिशु की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए एसएनसीयू में भरती कर दिया गया. जबकि प्रसव पीड़िता को बाहर निकाल दिया गया.
रोजीना प्रसव गृह के मुख्य द्वार के समीप शौचालय के टंकी पर जाकर लेट गयी और दिन भर टंकी पर ही सोई रही. रोजीना खातून के साथ आयी उनकी सास साजिदा खातून ने बताया कि सुबह 5:00 बजे प्रसव क्रिया होने के पश्चात प्रसव गृह कर्मी के द्वारा बाहर निकाल दिया गया और नवजात शिशु को भर्ती ले लिया गया.प्रसव गृह में जगह नहीं रहने के कारण शौचालय के टंकी पर जगह मिला.