Advertisement
किसानों की सुविधाएं हों प्राथमिकता में शामिल
कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला बागवानी मिशन के तहत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि कृषि एवं उसकी अनुषंगी अन्य योजनाओं का बेहतर प्रचार प्रसार करना आवश्यक है. जिससे जिले के तमाम कृषकों एवं किसानी से जुड़े व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का […]
कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला बागवानी मिशन के तहत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि कृषि एवं उसकी अनुषंगी अन्य योजनाओं का बेहतर प्रचार प्रसार करना आवश्यक है. जिससे जिले के तमाम कृषकों एवं किसानी से जुड़े व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके. मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर (एमआईडीएच) की समीक्षा के क्रम में टिश्यू कल्चर केला, सघन आम बागवानी,
आईपीएम किट्स, मशरूम उत्पादन के लिए स्पान कंपोस्ट आदि में लचर प्रगति पाये जाने को गंभीरता से लेते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया एवं कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये भौतिक लक्ष्यों के विरुद्ध निर्धारित समय सीमा के भीतर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी प्रस्तावित कृषि मेलों का आयोजन कटिहार शहर के अलावा जिले के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों अथवा अनुमंडलों में भी कराया जाय. ताकि जिले के अन्य क्षेत्रों के किसानों को इसके प्रति संवेदनशील एवं जागरूक बनाया जा सके.
साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि कृषि मेला में कृषि विभाग की अन्य अनुषंगी योजनाओं यथा-पशुपालन, मत्स्य पालन, गव्य विकास के साथ- साथ सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चलाये जा रहे अभियानों जैसे खुले में शौच से मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन, सरकार के सात निश्चय से संबंधित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिये भी स्टाल लगाया जाय एवं उसके प्रचार-प्रसार की सामग्री भी मेला परिसर में रखी जाय. संबंधित विभागों की सहभागिता भी उसमें सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के सामूहिक भागीदारी एवं सहभागिता से ही जिले में सरकार की योजनाओं की प्रगति बेहतर की जा सकती है.
जिला बागवानी मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2017-18 में मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुमोदन के साथ-साथ राज्य संपोषित योजना के तहत प्राप्त लक्ष्यों पर भी विचार किया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये. समीक्षा बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, जिला उद्यान पदाधिकारी इंद्रदेव सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी केदारनाथ सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोज पांडे, पशुपालन विभाग, किसान विकास केंद्र एवं उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि, लघु सिंचाई प्रमंडल के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement