पुलिस को खदेड़ा, पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल
कदवा : कदवा थाना क्षेत्र के जाजा पंचायत के कुजीबाना गांव में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना की सूचना पर पहुंची कदवा पुलिस व जनप्रतिनिधियों को एक पक्ष के लोगों ने न केवल खदेड़ दिया बल्कि पथराव भी कर दिया. इससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये तथा कइयों को चोट भी लगी है. […]
कदवा : कदवा थाना क्षेत्र के जाजा पंचायत के कुजीबाना गांव में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना की सूचना पर पहुंची कदवा पुलिस व जनप्रतिनिधियों को एक पक्ष के लोगों ने न केवल खदेड़ दिया बल्कि पथराव भी कर दिया. इससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये तथा कइयों को चोट भी लगी है.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पूर्व मुखिया को बंधक बना लिया तथा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे चार घंटे बाद देर रात पुलिस ने मुक्त कराया. घायल मुखिया का इलाज कटिहार के एक चिकित्सक के यहां कराया जा रहा है. इस घटना के दौरान स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा दो हवाई फायरिंग किये जाने की भी चर्चा है. लेकिन पुलिस इससे इंकार कर रही है. घटना मंगलवार की रात लगभग आठ बजे की है.
लाठी डंडे से पुलिस पर किया हमला
कुजीबान गांव में मो साकिर उर्फ सौकत व जावेद के बीच मारपीट हो गयी. घटना की सूचना पर कदवा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कदवा पुलिस के साथ माहौल को शांत कराने की नीयत से जाजा पंचायत मुखिया बिजली देवी के पति प्रदीप दास, जाजा सरपंच के पति तौहीद आलम व पूर्व मुखिया दिलीप दास भी थे. ये सभी पुलिसकर्मी व जनप्रतिनिधिगण पंचायत के बलुआ टोला चौक से मोटरसाइकिल से कुजीबाना के लिए निकले. बलवा टोला और कुजीबाना के बीच बलुआ धार का बहाव है. इसमें पुलिस का चार पहिया वाहन नहीं जा सकता है. उक्त सभी पुलिस व प्रतिनिधि जब मोटरसाइकिल से कुजीबाना गांव मदरसा चौक पहुंचे, तो ग्रामीणों ने पुलिस व जनप्रतिनिधियों पर लाठी, डंडे और पत्थर से हमला कर दिया.
सौ से अधिक थे हमलावर
हमलावर एक सौ से अधिक संख्या में थे, जो साकिर उर्फ सौकत के समर्थक बताये जाते हैं. स्थिति की गंभीरता को देख सभी पुलिसकर्मी व जनप्रतिनिधि वापस हो गये. परंतु पूर्व मुखिया दिलीप दास को आक्रोशितों ने बंधक बना लिया.
घटना की सूचना कदवा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह द्वारा उच्चाधिकारी को दी गयी. इसके बाद कदवा, बलिया बेलौन, सालमारी व आजमनगर की पुलिस ने संयुक्त रूप से उक्त गांव में अभियान चला कर बंधक बनाये गये पूर्व मुखिया दिलीप दास को मुक्त कराया. इस दौरान हमलावरों के द्वारा किये गये पथराव में कदवा थाना के एक चौकीदार दिनेश राय व सालमारी थाना के एक आरक्षी जख्मी हो गये. इसी दौरान आग्नेयास्त्र से दो राउंड हवाई फायरिंग की भी चर्चा है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. समाचार प्रेषण तक थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटे थे.