11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूल के छात्रावास से छात्र लापता

दिन भर पुलिस रही परेशान, शाम में छात्र पहुंचा घर कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या छह मैथिल टोला में अवस्थित अनंत आवासीय विद्यालय में वर्ग पांच का एक छात्र संतोष कुमार गुरुवार की सुबह लापता हो गया. इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया. हालांकि देर शाम पुलिस ने छात्र के मिलने व […]

दिन भर पुलिस रही परेशान, शाम में छात्र पहुंचा घर

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या छह मैथिल टोला में अवस्थित अनंत आवासीय विद्यालय में वर्ग पांच का एक छात्र संतोष कुमार गुरुवार की सुबह लापता हो गया. इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया. हालांकि देर शाम पुलिस ने छात्र के मिलने व घर पहुंचने की पुष्टि कर दी है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन विद्यालय पहुंचे तथा उसके सहपाठी से अपने पुत्र संतोष की खोज खबर ली. लेकिन किसी प्रकार की जानकारी छात्रावास में रह रहे छात्र तथा विद्यालय प्रबंधक से नहीं होने पर पीड़ित परिजन थाना पहुंचे
तथा इस बात की शिकायत सहायक थानाध्यक्ष अजय अमन से की. ग्यारह वर्षीय संतोष के लापता होने की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस अनंत आवासीय विद्यालय पहुंची तथा मामले में तफ्तीश शुरू कर दी. लापता हुए बच्चे के पिता अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि छुट्टी खत्म होने के बाद तीन
नवंबर को अपने 11 साल के बेटे संतोष कुमार को पढ़ने के लिए भेजा था, लेकिन नौ नवंबर की सुबह छह बजे से ही उनका लड़का लापता है. इधर अनंत आवासीय विद्यालय में संतोष के रूम पार्टनर राजाराम ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे जब सो कर मैं उठा तो उस समय संतोष अपने बेड पर नहीं था और ना ही स्कूल में वह दिखा.
कहते हैं थानाध्यक्ष: थानाध्यक्ष अजय अमन ने कहा कि बच्चे के लापता होने की सूचना लापता बालक के पिता खेरिया निवासी ने दी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. इधर इस क्रम में बच्चे के घर पहुंचने की जानकारी प्राप्त हुई है.
विद्यालय प्रबंधक की दिखी लापरवाही, घंटों पुलिस रही परेशान
छात्रावास से ग्यारह वर्षीय लड़के की लापता की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस हरकत में आयी. थानाध्यक्ष अजय अमन के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा घंटों मामले को लेकर छात्रावास में रह रहे छात्रों तथा स्कूल प्रबंधक व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. इस दौरान पुलिस भी बच्चे की बरामदगी को लेकर काफी परेशान रही. बच्चे का छात्रावास से लापता होने में विद्यालय प्रबंधक की लापरवाही स्पष्ट दिख रही थी. आवासीय विद्यालय में न तो सुरक्षा गार्ड था और न ही सीसीटीवी कैमरे हैं. यहां तक की छत के ऊपर रेलिंग भी नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें