पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कुजीबाना गांव

तनाव बरकरार. तीन मामले दर्ज, गांव छोड़कर फरार हुए पुरुष, पसरा है सन्नाटा पुलिस पर हमला, पूर्व मुखिया को बंधक बनाने का मामला दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने मंगलवार रात गांव गयी थी पुलिस कदवा : कदवा थाना क्षेत्र के जाजा पंचायत के कुजीबाना गांव में दो पक्षों के बीच हुए तनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 6:08 AM

तनाव बरकरार. तीन मामले दर्ज, गांव छोड़कर फरार हुए पुरुष, पसरा है सन्नाटा

पुलिस पर हमला, पूर्व मुखिया को बंधक बनाने का मामला
दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने मंगलवार रात गांव गयी थी पुलिस
कदवा : कदवा थाना क्षेत्र के जाजा पंचायत के कुजीबाना गांव में दो पक्षों के बीच हुए तनाव के बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस पर पथराव, मारपीट, मुखिया को बंधक बनाने मामले को लेकर कदवा थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में तीन दर्जन से भी अधिक लोगों को नामजद व सौ से अधिक अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. इसके कारण कुजीबाना गांव पुलिस छावनी में तब्दील नजर आ रहा है.
पुलिस की गिरफ्तारी के भय से अधिकांश पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गये हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात कुजीबाना गांव निवासी मो सौकत व मो जावेद गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना की सूचना पर कदवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी. पुलिस के पहुंचते ही मो सौकत गुट के समर्थकों ने लाठी डंडे से हमला करने के साथ पुलिस पर पथराव कर दिया था. इसमें सालमारी ओपी के एक हवलदार नमन कश्यप का सिर फट गया था. कदवा थाना के एक चौकीदार दिनेश राय भी घायल हो गये थे.
इस क्रम में असामाजिक तत्वों ने जाजा पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप दास को भी मारकर जख्मी कर दिया था तथा बंधक बना लिया था, जिन्हें चार घंटे बाद पुलिस ने मुक्त कराया था. इस घटना को लेकर अलग-अलग तीन प्राथमिकी कदवा थाना में दर्ज की गयी है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में कदवा थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, एसआइ यूसी पांडेय, एएसआइ सुरेन्द्र सिंह, बलिया बेलौन थानाध्यक्ष किशोर कुमार, बारसोई थानाध्यक्ष रणविजय शर्मा व सालमारी थानाध्यक्ष ने दर्जनों सशस्त्र बलों के साथ कुजीबाना गांव पहुंच कर छापामारी की, पर सभी अपने-अपने घरों से फरार थे.
पुलिस को समाचार प्रेषण तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पायी थी. गांव में इतनी भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल को देख गांवों में सन्नाटा व भय का माहौल है. महिला पुलिस बल भी गांव में मौजूद थी. बहरहाल कुजीबाना गांव में सन्नाटा पसरा है, पर दोनों गुटों में कभी भी तनाव फिर बढ़ सकता है, जो भीतर ही भीतर सुलग रहा है.

Next Article

Exit mobile version