बेवफा पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

फलका(कटिहार) : बेवफा पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की रात जिले के फलका थाना क्षेत्र के पिरमोकाम पंचायत अंतर्गत बरबरिया नहर टोला में बेरहम पत्नी ने अज्ञात लोगों के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 5:30 AM

फलका(कटिहार) : बेवफा पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की रात जिले के फलका थाना क्षेत्र के पिरमोकाम पंचायत अंतर्गत बरबरिया नहर टोला में बेरहम पत्नी ने अज्ञात लोगों के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी. घटना तेजधार हथियार से गर्दन काट कर शव को घर से पांच सौ मीटर दूर सहसनी बहियार में फेंक दिया था.

दूसरी पत्नी ने घटना को अंजाम दिया है.
हालांकि आरोपित पत्नी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. थाना क्षेत्र के बरबरिया नहर टोला में पारिवारिक कलह के कारण दूसरी पत्नी कंचन देवी ने अन्य के साथ मिल कर न केवल पति भोपाल मंडल (55) की बेरहमी से पिटाई की. बल्कि तेज धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या की. बेवफा पत्नी ने पति की हत्या कर शव को घर के पास बहियार में फेंक दिया था.
जब शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे फलका थाना क्षेत्र पिरमोकाम पंचायत के बरबरिया नहर टोला समीप सहसनी बहियार में गर्दन कटा शव को देखर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर फलका थानाध्यक्ष सदाबुल हक सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच की तो कई अहम खुलासे सामने आये. मृतक के घर में खून मिला और पत्नी
बेवफा पत्नी ने…
सामान बांधकर घर से भागने के फिराक में थी. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में थानाध्यक्ष श्री हक ने बताया कि मृतक भोपाल मंडल कासिमपुर, थाना गोराडीह जिला भागलपुर निवासी है. मृतक पूर्व में जनवितरण प्रणाली का बिक्रेता था. डीलर से सेवामुक्त की कर्रवाई होने पर दूसरी पत्नी और बच्चे को लेकर दो माह पूर्व ही फलका के बरबरिया नहर में घर बनाकर रह रहा था. उन्होंने आगे बताया कि पत्नी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है.
बहुत जल्द घटना के कारण का खुलासा हो जायेगा. इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है. मृतक के भाई के फर्द ब्यान पर कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बरबरिया गांव में चर्चा यह भी है कि पत्नी ने प्रेमिका के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी है.

Next Article

Exit mobile version