कटिहार : उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डंडखोरा से विदेशी शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया तथा प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल में छापेमारी कर तीन शराबी को शराब के नशे में धुत गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में बिहार मद्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर उत्पाद अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार, मो सिराज के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस ने डंडखोरा थाना क्षेत्र व प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तोल में छापेमारी अभियान चलाया.
डंडखोरा से किशोर कुमार दास को 40 टेट्रा पैक 180 एमएल के साथ गिरफ्तार किया. वहीं बस्तोल से शराबी सुदामा मुर्मू, संजय ऋषि, इंद्रदेव ऋषि को गिरफ्तार किया. उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.