पुजारी की गला रेत कर हत्या जाम कर की आगजनी, प्रदर्शन

कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदेपुरा में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने क्षेत्र के पुजारी की गला रेतकर हत्या कर दी. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गयी. स्थानीय लोग पुजारी के शव को देख कर आक्रोशित हो उठे तथा दलन-हसनगंज व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:33 AM

कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदेपुरा में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने क्षेत्र के पुजारी की गला रेतकर हत्या कर दी. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गयी. स्थानीय लोग पुजारी के शव को देख कर आक्रोशित हो उठे तथा दलन-हसनगंज व कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची.

लेकिन आक्रोशित लोग हत्यारोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डटे रहे. इधर पुजारी की हत्या की सूचना व सड़क जाम किये जाने की बात पर एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये. हत्यारोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. मृतक के भाई के बयान पर मुफस्सिल थाने में अज्ञात अपराधी के बयान पर हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

कदेपुरा निवासी राजीव रंजन झा उर्फ बिट्टू झा (30) शांत व मृदुल स्वभाव का व्यक्ति था. वह कदेपुरा सहित आसपास के कई पंचायतों में पूजा पाठ किया करता था. उसे लोग दिल से मानते थे तथा उनकी इज्जत किया करते थे. राजीव झा ने बीते दो वर्ष पूर्व पूजा सामग्री की दुकान भी भंवारा पंचायत के
पुजारी की गला…
हटिया में खोल कर रखी थी. पूजा पाठ के नित्यक्रिया से बचे समय के बाद व अपनी दुकान भी चलाते थे.
ग्रामीणों ने की आगजनी, हत्यारोपित की गिरफ्तारी की मांग
ग्रामीण घटना को देख आक्रोशित हो उठे और दलन कदेपुरा मुख्य मार्ग तथा कटिहार पूर्णिया मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए मार्ग को बाधित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन आक्रोशित कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, एसडीपीओ लाल बाबू यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, निखिल चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये. काफी मशक्कत तथा एसपी डॉ सिद्धार्थ के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया.
22 नवंबर को होनी थी राजीव की शादी
राजीव की शादी 22 नंवबर को होनी थी. उनकी शादी कदवा के चांदपुर निवासी गोड़चंद झा की पुत्री से होनी थी. राजीव अपने शादी को लेकर बहुत ही व्यस्त था. खानशामा, पंडाल, डीजे सहित शादी व्याह की खरीदारी वह कर चुका था. चूंकि राजीव के माता पिता की मृत्यु पहले हो चुकी थी. इसलिए सारा काम वह खुद कर रहा था. ग्रामीणों के अनुसार राजीव आज अपनी शादी की कार्ड छपाने जाने वाला था. लेकिन शादी की खुशी मातम में बदल गयी.
दुकान से लौट रहा था घर
राजीव शुक्रवार देर शाम भंवारा हाट स्थित पूजा सामग्री की दुकान बंद कर घर आ रहा था. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी. अपराधियों ने घर से करीब समरेश सिंह के आम बगीचा के पास उनके सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया. इधर बड़े भाई सहित अन्य परिजन व ग्रामीण रात भर उनके घर आने का इंतजार करते रहे तथा राजीव के दोस्तों व रिश्तेदारों से पूछताछ करते रहे, लेकिन उसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली. सुबह उनकी हत्या की सूचना प्राप्त हुई.
कहते हैं एसपी
एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि हत्या को लेकर मृतक के भाई बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शीघ्र ही हत्यारोपित की गिरफ्तार कर ली जायेगी. वहीं हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version