72 घंटे बाद भी हत्यारोपित की गिरफ्तारी नहीं

विफलता. पुजारी राजीव रंजन झा हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली पुजारी की हत्या किन कारण से हुई है इसकी भी सटीक जानकारी पुलिस के पास नहीं है. पुजारी राजीव रंजन की हत्या क्यों हुई इसका कारण नहीं मिलने से कदेपूरा सहित आसपास के पंचायतों में यह हत्या एक अनसुलझी पहेली बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 7:02 AM

विफलता. पुजारी राजीव रंजन झा हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली

पुजारी की हत्या किन कारण से हुई है इसकी भी सटीक जानकारी पुलिस के पास नहीं है. पुजारी राजीव रंजन की हत्या क्यों हुई इसका कारण नहीं मिलने से कदेपूरा सहित आसपास के पंचायतों में यह हत्या एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है.
कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदेपूरा में पुजारी राजीव रंजन झा उर्फ बिटटृ झा की निर्ममता पूर्वक हत्या मामले के 72 घंटे बाद भी पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पायी है. इतना ही नहीं हत्या किन कारण से हुई है इसकी भी सटीक जानकारी पुलिस के पास नहीं है. पुजारी राजीव रंजन की हत्या क्यों हुई इसका कारण नहीं मिलने से कदेपूरा सहित आसपास के पंचायतों में यह हत्या एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है. घटना के 72 घंटे बाद भी हत्यारोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक राजीव रंजन झा उर्फ बिट्टू एक मृदुल स्वभाव का व्यक्ति था. उसके सकुशल व्यवहार के कारण कई गांवों के लोग उसका सम्मान किया करते थे. उसमें कोई बुरी लत नहीं थी साथ ही किसी के साथ आज तक उसने ऊंची आवाज में बात नहीं की और न ही झगड़ा हुआ. तो फिर आखिर किसने उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके गले को इस कदर रेता और उसके कान काट लिये कि मानों उसकी राजीव से कोई बड़ी ही रही हो.
कहते हैं एसडीपीओ
इस संदर्भ में एसडीपीओ मनिहारी सह प्रभारी एसडीपीओ कटिहार अजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है शीघ्र ही आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चत कर ली जायेगी. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग की गयी है या फिर अन्य किसी रंजिश हत्यारोपित की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा.
पुजारी राजीव की किसी से नहीं थी कोई दुश्मनी
राजीव की 24 नवंबर को होने वाली थी शादी
कहीं राजीव की शादी, तो उसकी हत्या की वजह नहीं बनी…
मृतक राजीव की शादी 24 नंबवर को होनी थी. राजीव ने अपनी शादी की सारी तैयारी भी पूरी कर ली थी. शादी के लिए सारी बुकिंग जैसे डीजे, पंडाल, सहित शादी की खरीददारी भी पुरी कर ली थी. शुक्रवार को वह अपनी शादी का कार्ड छपाने जाने वाला था. उसके एक दिन पूर्व ही उसकी हत्या कर दी गयी है. परिजन व स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कहीं राजीव की हत्या की ताड़ तो उसके ससुराल पक्ष से तो नही जुड़ी है. क्योंकि राजीव की शादी के बात फाइनल होते ही दोनों पक्ष की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी थी. सिर्फ विवाह और बारात आना बचा था. शादी को लेकर दोनों पक्ष की तैयारी अंतिम चरण में थी. लेकिन इस बीच राजीव की निर्ममता पूर्वक हत्या हो गयी. राजीव की हत्या के पीछे स्थानीय ग्रामीण घटना का तार ससुराल पक्ष से जोड़ रहे है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वधु पक्ष की भाभी का मायका भी जाकीहाट बताया जा रहा है. जहां मृतक का मोबाईल लोकेशन हत्या की सुबह मिली है. अब इस हत्या का ताड़ ससुराल पक्ष से जुडा है अथवा नहीं यह तो हत्या के उदभेदन व आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल पुजारी राजीव की हत्या से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version