बहन देखती रही भाई की राह पुलिस ने भेज दिया जेल
कटिहार/खगड़िया : अपनी बहन की शादी में कुल देवता की पूजा व बरातियों के स्वागत के लिए शराब खरीदना एक भाई को महंगा पड़ गया. शराब खरीदकर लाने के दौरान ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उधर, बहन भाई की राह देखती रही, इधर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. खगड़िया जिले के […]
कटिहार/खगड़िया : अपनी बहन की शादी में कुल देवता की पूजा व बरातियों के स्वागत के लिए शराब खरीदना एक भाई को महंगा पड़ गया. शराब खरीदकर लाने के दौरान ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उधर, बहन भाई की राह देखती रही, इधर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. खगड़िया जिले के भरतखंड निवासी सागर मल्लिक अपने साला ओटी पाड़ा के सिंगल टोला निवासी अजय मल्लिक के घर आया था. सागर की बहन की शादी मंगलवार 14 नवंबर को होने वाली थी.
उसने सोचा साले से कुछ रुपये पैसे की मदद भी ले लेंगे तथा शहर में कुछ खरीदारी भी कर लेंगे. सागर ने अपनी बहन की शादी के लिए खरीदारी भी की. सागर ने शादी समारोह में अपने कुल देवता को चढ़ाने के लिए शराब खरीदी. साथ ही शादी समारोह में शामिल होने वाले बरातियों के लिए भी कुछ शराब का जुगाड़ लगा लिया. वह शराब खरीदकर अपने ससुराल लौट रहा था. इसी क्रम में वह नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया. नगर थाना पुलिस ने उसे 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया.