13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगे से जुड़े मामलों में 11 अभियुक्तों का सरेंडर

कोर्ट ने सभी अभियुक्तों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजा कटिहार : पिछले माह शहर में हुए दंगे से जुड़े अलग तीन अलग-अलग मामलों में ग्यारह अभियुक्तों ने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया. सभी अभियुक्तों ने प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणविजय कुमार के […]

कोर्ट ने सभी अभियुक्तों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजा

कटिहार : पिछले माह शहर में हुए दंगे से जुड़े अलग तीन अलग-अलग मामलों में ग्यारह अभियुक्तों ने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया. सभी अभियुक्तों ने प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणविजय कुमार के न्यायालय में सरेंडर किया. प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सभी अभियुक्तों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया. कटिहार नगर थाना कांड संख्या 729/ 2017 में अभियुक्त पवन कुमार, मयंक कुमार, विक्की जायसवाल,
राणा विशाल तथा अरुण कुमार तमाखूवाला ने सरेंडर किया. यह मामला कनीय अभियंता पथ प्रमंडल सुनील कुमार मंडल ने दर्ज कराया था. इस कांड में अभियुक्त किशन साह एवं चंदन कुमार मालाकार को पूर्व में न्यायालय जमानत दे चुका है. थाना कांड संख्या 730/ 2017 में खंतर पंडित, दीपक कुमार पंडित, मयंक कुमार, अजय कुमार पंडित, मनीष पंडित, पवन कुमार तथा विशाल राणा ने सरेंडर किया.
इस मामले में अभियुक्त बबुआ झा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से जमानत मिली थी. अभियुक्त सुमन यादव, मौसी भगत, अविनाश साह को भी जमानत मिल चुकी है. नगर थाना कांड संख्या 734/2017 में अभियुक्त प्रीतम कुमार ने सरेंडर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें