तटबंध से अतिक्रमण हटाने के फरमान से आक्रोश
कुरसेला : बाढ़ अवर प्रमंडल पदाधिकारी के मधेली, बरंडी तटबंध से अतिक्रमण हटाने के फरमान से बांध पर बसे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. इस बाबत पुनर्वास संघर्ष समिति के सह संयोजक संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में गुरुवार को मधेली के महिला पुरुषों ने अंचल कार्यालय पहुंच कर नये पुनर्वास कराने तक अतिक्रमण […]
कुरसेला : बाढ़ अवर प्रमंडल पदाधिकारी के मधेली, बरंडी तटबंध से अतिक्रमण हटाने के फरमान से बांध पर बसे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. इस बाबत पुनर्वास संघर्ष समिति के सह संयोजक संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में गुरुवार को मधेली के महिला पुरुषों ने अंचल कार्यालय पहुंच कर नये पुनर्वास कराने तक अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाने का मांग किया.
बांध पर निवास करने वाले लोगों का कहना था कि बिना पुनर्वास के घर परिवार लेकर वह कहां जायें. प्रशासन को इस बिन्दु पर गहन विचार कर अतिक्रमण हटाने पर रोक लगानी होगी. उधर पुनर्वास संघर्ष समिति के सह संयोजक संजीव कुमार यादव ने सीओ कुरसेला को मांग पत्र सौंपते हुए कहा है कि डीएम द्वारा मधेली तटबंध से विस्थापित परिवारों को नये सिरे से पुनर्वास तक अतिक्रमण हटाने पर रोक का आश्वासन दिया गया था. बावजूद बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बांध से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया है. जिससे मधेली बांध पर बसे विस्थापित परिवारों में घर उजड़ने की समस्या खड़ी हो गयी है.
उन्होंने कहा कि बांध पर बसे लागों का बिना पुनर्वास किये तटबंध से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर संघर्ष समिति आंदोलन करने को बाध्य होगी. गौरतलब है कि मधेली स्थित बरंडी तटबंध पर सड़क निर्माण को लेकर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा विस्थिपितों को घर हटाने का नोटिस जारी किया गया है. घर उजड़ने की चिन्ता से विस्थापित परिवारों की बैचेनी बढ़ गयी है.