आक्रोश . खाते में रुपये नहीं पहुंचे, विधायक के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
Advertisement
बाढ़पीड़ितों ने अनुमंडल कार्यालय घेरा
आक्रोश . खाते में रुपये नहीं पहुंचे, विधायक के नेतृत्व में किया प्रदर्शन बारसोई की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन बारसोई : बारसोई की ज्वलंत समस्याओं के साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि नहीं जाने तथा डेढ़ दो वर्षों से सामाजिक सुरक्षा योजना का पेंशन नहीं मिलने को लेकर पीड़ितों ने विधायक महबूब […]
बारसोई की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
बारसोई : बारसोई की ज्वलंत समस्याओं के साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि नहीं जाने तथा डेढ़ दो वर्षों से सामाजिक सुरक्षा योजना का पेंशन नहीं मिलने को लेकर पीड़ितों ने विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया. अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए प्रशासन विरोधी नारे जमकर लगाये.
आक्रोशितों ने अनुमंडल प्रशासन से बाढ़ राहत राशि भेजने में हुई व्यापक धांधली की जांच कराते हुए दोषी पर कार्रवाई के साथ-साथ बाढ़ राहत से वंचित लोगों के खाते में अविलंब राशि भिजवाने की मांग की. बाढ़ पीड़ितों का नेतृत्व कर रहे हैं विधायक महबूब आलम ने कहा कि इस प्रलयंकारी बाढ़ ने बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी तबाही मचायी है.
लोगों के घर बार सहित खेती भी बर्बाद हो चुकी है. उसके बावजूद सरकार द्वारा दी जा रही राहत राशि में भी पंचायत प्रतिनिधि तथा सरकारी कर्मी द्वारा धांधली की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर धांधली करने वालों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो उनका मनोबल बढ़ जायेगा. साथ ही साथ कई परिवार बाढ़ राहत का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे. अयोग्य लोगों को इसका लाभ मिल जायेगा. उन्होंने अनुमंडल प्रशासन को 15 दिनों का समय देते हुए कहा कि इस पर न्यायसंगत कार्रवाई करें.
अन्यथा महा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन भी एसडीओ श्री अख्तर को सौंपा. इसमें मुख्य रूप से बाढ़ प्रभावित परिवारों को 15 हजार का मुआवजा, फसल क्षतिपूर्ति के लिए प्रति एकड़ 20 हजार रुपये का मुआवजा, भूमि क्षति का आकलन कर मुआवजा दिये जाने, गृह क्षति का सही तरीके से आकलन करके मुआवजा दिये जाने, धांधली करने वाले दोषियों सरकारी कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने, आयोग्य लाभार्थी के ऊपर कारवाई करते हुए राशि वापस लेने,
दो वर्ष से लंबित वृद्धा पेंशन का भुगतान किये जाने, इसे सुचारु रुप से प्रति माह चालू रखने, भूमिहीन गरीबों को बासगीत पर्चा दिये जाने की मांग शामिल है. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कामरेड उमेश यादव, कामरेड जूही महबूबा, पूर्व मुखिया शाहबुद्दीन, मो यासीन, कुद्दूस अली, अर्जुन, गुलजार, रंजीत दास, समसुल, मुखिया मो हनिफ, इम्तियाज आलम, नियाज अहमद अंसारी, नौशाद आलम सहित हजारों पीड़ित शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement