हथियार से लैस अपराधियों ने नकद सहित आभूषण लूटे

दो महिलाओं समेत तीन को पीट कर किया घायल 30 हजार रुपये नकद समेत सोने-चांदी के आभूषण लूटे मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर काश्त गांव का बलरामपुर (कटिहार) : आदमपुर काश्त गांव में बुधवार की देर रात लगभग साढ़े 11 बजे सात-आठ की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने डकैती की घटना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 6:44 AM

दो महिलाओं समेत तीन को पीट कर किया घायल

30 हजार रुपये नकद समेत सोने-चांदी के आभूषण लूटे
मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर काश्त गांव का
बलरामपुर (कटिहार) : आदमपुर काश्त गांव में बुधवार की देर रात लगभग साढ़े 11 बजे सात-आठ की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैत आदमपुर काश्त के मो जमीम के घर में घुस कर 30 हजार रुपये नकद, डेढ़ भर सोना व तीस भर चांदी के आभूषण लूट कर चलते बने. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मो जमीम की पत्नी रूमी बेगम (25) व उसकी मां अख्तरी खातून (50) एवं उसके भांजे मो अरशद (22) को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया.
अख्तरी खातून के सिर पर गहरी चोट लगी है. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर में चल रहा है. सूचना मिलते ही बलरामपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं सअनि प्रेमचंद चौधरी के घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
हथियार से लैस…
अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मो जमीम मुंबई में रहता है. घटना के दौरान घर में घायलों के अलावा दो बच्चे भी मौजूद थे. मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख मो अनीश उर्फ आदिल, स्थानीय जिला परिषद संजीव मिश्रा, स्थानीय मुखिया संचिता दास, पंसस जयधर महतो, सरपंच शंकर पांडेय, मो मिनहाज, मो फैसल ने डकैती की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. डकैती की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती है. इसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.

Next Article

Exit mobile version