व्यवसायी के घर डकैती से लोगों में दहशत
फलका : फलका प्रखंड में लगातार बढ़ रहे अपराध ने प्रशासन की नींद हराम कर दी है. बेलगाम अपराधियों ने एक वर्ष के दौरान दर्जनों अपराध कर क्षेत्र के लोगों में दहशत फैला िदया है. हत्या, लूट, डकैती की घटना ने प्रशासन के सीर में दर्द पैदा कर दिया है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद […]
फलका : फलका प्रखंड में लगातार बढ़ रहे अपराध ने प्रशासन की नींद हराम कर दी है. बेलगाम अपराधियों ने एक वर्ष के दौरान दर्जनों अपराध कर क्षेत्र के लोगों में दहशत फैला िदया है. हत्या, लूट, डकैती की घटना ने प्रशासन के सीर में दर्द पैदा कर दिया है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े लूटपाट, हत्या, गोली चलाने की घटना अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार की रात फलका थाना के बड़ी चातर गांव के चौक पर खाद व्यवसायी के घर में अपराधी फिल्मी अंदाज में डकैती कर इलाके में सासनी फैला दिये.
आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घर के सभी लोगों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर हजारों रुपये नगदी सहित एक लाख रुपये के जेवरात लूट कर फायरिंग करते हुए स्काॅर्पियों से फरार हो गये. इस फायरिंग में एक बालक के पैर में गोली लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दूसरी घटना पीर मोकामा पंचायत के बरबरिया गांव में 11 नवंबर की है. पत्नी ने ही चार अपराधियों के साथ मिल कर पैसे व प्यार के चक्कर में भागलपुर निवासी भोपाल महतो की हत्या कर सनसनी फैला दी थी. हालांकि फलका पुलिस ने इस घटना के सभी संलिप्त आरोपितों को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
जबकि इसी वर्ष पोठिया ओपी के भंगहा गांव में अज्ञात अपराधियों में भंगहा पंचायत के मुखिया सह कांग्रेस के जिला महिला अध्यक्ष किरण पटेल के घर में भीषण डकैती कर लाखों रूपया नगद व जेवरात लूट लिए थे. इस घटना का अभी तक पोठिया पुलिस ने उदभेदन नहीं कर पायी है. बहरहाल अपराध की फहरीस्त काफी लंबी है. पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है. फलका थाना अध्यक्ष सदबुल हक पर अपराधियों पर लगाम लगाना एक चनौती बन गयी है.