चातर गांव में खाद व्यवसायी के घर डाका, बदमाशों ने बच्चे को मारी गोली

फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र के मघेली पंचायत के बड़ी चातर गांव चौक के समीप गुरुवार की देर रात नकाबपोश आधा दर्जन डकैतों ने एक खाद-बीज व्यवसायी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने हथियार सटा कर पहले खाद व्यवसायी के पूरे परिवार को बंधक बनाया. फिर घर में घुस कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 5:53 AM

फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र के मघेली पंचायत के बड़ी चातर गांव चौक के समीप गुरुवार की देर रात नकाबपोश आधा दर्जन डकैतों ने एक खाद-बीज व्यवसायी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने हथियार सटा कर पहले खाद व्यवसायी के पूरे परिवार को बंधक बनाया. फिर घर में घुस कर 70 हजार रुपये समेत करीब एक लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. गृहस्वामी के शोर मचाने पर दहशत फैलाने के मकसद से डकैत फायरिंग करते हुए स्कॉर्पियो से पूर्णिया की ओर भाग निकले. डकैतों की फायरिंग में खाद व्यवसायी

चातर गांव में…
के परिवार का एक 12 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. सूचना पाते ही फलका थानाध्यक्ष सदाबुल हक दलबल के साथ गांव पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी. लेकिन, पुलिस को सफलता नहीं मिली. बड़ी चातर चौक के समीप राबिया खाद बीज भंडार के मालिक मो जब्बार सपरिवार घर में सोये थे. देर रात करीब 12 बजे हथियार से लैस आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी उनके घर पहुंचे. अपराधियों ने व्यवसायी के पूरे परिवार को हथियार के बल पर बंधक बना लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों ने बक्शे का ताला तोड़ कर रुपये समेत जेवरात लूट लिये. जब्बार ने बताया कि वह डकैतों के चंगुल से छुट कर खिड़की से भागे और शोर मचाना शुरू कर दिया. तभी डकैतों ने घर व दरवाजे पर दो फायर किया. आस-पड़ोस के लोग डकैतों का कुछ दूर पीछा किये, तो रास्ते में अपराधियों ने छह राउंड फायरिंग की. चौक से उत्तर दिशा में कुछ दूर आगे सफेद स्कॉर्पियो पहले से खड़ी थी, जिस पर सवार होकर सभी अपराधी पूर्णिया की ओर भाग निकले. डकैतों की फायरिंग में उनके समधी इसराइल का छोटा पुत्र मो नसीम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी है. पीएचसी में उसका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष सदाबुल हक ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि खाद व्यवसायी मो जब्बार के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. छापेमारी जारी है. वारदात में शामिल सभी अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version