संवेदक के घर हुई लूट मामले का हुआ खुलासा

लूट कांड के मामले में एक अपराधी गिरफ्तार दस हजार रुपये नकद व दो जोड़ी चांदी की पायल बरामद तीन अपराधियों ने छठ पर्व की रात दिया था लूट की घटना को अंजाम फारबिसगंज : गत 26 अक्तूबर को छठ पर्व की रात प्रखंड कार्यालय के समीप मटियारी वार्ड संख्या 05 में बिहार राज्य पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 5:21 AM

लूट कांड के मामले में एक अपराधी गिरफ्तार

दस हजार रुपये नकद व दो जोड़ी चांदी की पायल बरामद
तीन अपराधियों ने छठ पर्व की रात दिया था लूट की घटना को अंजाम
फारबिसगंज : गत 26 अक्तूबर को छठ पर्व की रात प्रखंड कार्यालय के समीप मटियारी वार्ड संख्या 05 में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के लोड टेस्ट कांट्रेक्टर सनोज झा, पिता मधुकांत झा के घर हुए लूट की घटना का फारबिसगंज पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने कांड में शामिल एक अपराधी को शहर के पोखर बस्ती चौक के समीप से गिरफ्तार किया. इसके साथ ही लूटी गयी राशि में से दस हजार रुपये नकद एवं दो जोड़ी चांदी का पायल भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी मो आजाद मो सेराज पोखर बस्ती का निवासी बताया जाता है. कांड में शामिल अन्य दो अपराधी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.
गिरफ्तार अपराधी से डीएसपी मनोज कुमार ने मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में गहन पूछताछ की. पूछताछ के उपरांत डीएसपी श्री कुमार ने बताया की सनोज झा के घर हुए लूट कांड का थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सहित पुलिस पदाधिकारियों ने कठिन परिश्रम के बाद खुलासा कर लिया है. बताया कि कांड को तीन अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया था. उक्त घर का रखवाली कर रहे गृहस्वामी के रिश्तेदार को भी जबरन ले कर ज्योति सिनेमा के समीप एक एटीएम में राशि निकालने आया था. बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गयी थी. घटना के दिन गिरफ्तार अपराधी ने जो टी शर्ट एवं गले में चेन पहना था, गिरफ्तारी के समय भी वही पहना हुआ था. जिसे जब्त कर लिया गया है. डीएसपी श्री कुमार ने बताया की गिरफ्तार अपराधी मो आजाद एक शातिर अपराधी है जो पूर्व में भी कई आपराधिक मामले में कई बार जेल जा चुका है.
मो आजाद का पुराना है आपराधिक इतिहास
लूट कांड मामले में गिरफ्तार अपराधी मो आजाद पिता स्वर्गीय मो नसीर पोखर बस्ती निवासी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके आपराधिक इतिहास के विषय में खुलासा किया है. इस संदर्भ में डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि अपराधी मो आजाद पूर्व में भी कई आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ सिविल थाना सहित रेल थाना में भी काई कांड दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version