केंद्रीय मंत्री के बैनर के आगे चल रहा था अश्लील डांस
कटिहार : कटिहार रेलवे कोऑपरेटिव सप्ताह समारोह मेला के समापन समारोह में सोमवार की रात हुआ अश्लील डांस जिले में चर्चा का विषय बन गया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के बैनर के आगे नर्तकियों के अश्लील डांस का लुत्फ रेलकमियों आदि ने जम कर उठाया. रेल कर्मचारी अपने अधिकारियों को खुश करने को […]
कटिहार : कटिहार रेलवे कोऑपरेटिव सप्ताह समारोह मेला के समापन समारोह में सोमवार की रात हुआ अश्लील डांस जिले में चर्चा का विषय बन गया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के बैनर के आगे नर्तकियों के अश्लील डांस का लुत्फ रेलकमियों आदि ने जम कर उठाया. रेल कर्मचारी अपने अधिकारियों को खुश करने को लेकर कभी-कभी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. 14 से लेकर 20 नवंबर तक कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की ओर से रेल कोऑपरेटिव सहकारिता सप्ताह मेला का आयोजन किया गया था. मेला का उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने किया था.
इस मेले में लॉटरी के माध्यम से लक्की ड्राॅ भी निकाला गया. चूंकि कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्री यादव ने किया था, इसलिए कार्यक्रम स्थल पर बने स्टेज पर उनके नाम का बैनर भी लगा हुआ था. कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान आयोजनकर्ताओं ने अपने अधिकारियों को खुश करने के मकसद से बार बालाओं के डांस का आयोजन किया. स्टेज पर लगे बैनर के आगे बार बालाओं ने अश्लील गानों पर अश्लील डांस किया. उनका डांस देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद थे.