बारसोई : प्रखंड परिसर स्थित कौशल कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के इंचार्ज अंशु कुमार को उनके विभाग के वरीय पदाधिकारी ने पदच्युत करके उन्हें निलंबित कर दिया है. उक्त जानकारी देते हुए बारसोई प्रखंड विकास पदाधिकारी जियाउल हक ने कहा की शिकायत के आलोक में प्रशासन द्वारा जांच के बाद कार्रवाई तो होगी ही, पर उससे पहले ही संस्था ने इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. ज्ञात हो कि अंशु कुमार के विरुद्ध उक्त केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत की थी कि वह छड़ी से छात्रों को पीटते हैं. छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं.
उसके बाद अनुमंडलाधिकारी ने बीडीओ को जांच का आदेश दिया था. बीडीओ ने भी मौके पर जाकर जांच की थी, जिसमें शिकायत सत्य पायी गयी. बीडीओ से छात्र-छात्राओं ने इंचार्ज पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. प्रशासनिक रूप से कार्रवाई होने से पहले ही जिस स्वयंसेवी संस्था द्वारा कौशल युवा केंद्र चलाया जा रहा है, उसी संस्था ने अंशु कुमार को पहले ही निलंबित कर पदच्युत कर दिया है. इस आशय का पत्र अनुमंडल पदाधिकारी और बीडीओ के कार्यालय में भेज दिया गया है.
मंगलवार को अंशु कुमार को पद से हटाने, निलंबित करने तथा प्राथमिकी दर्ज करने कि मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ श्री हक से मुलाकात की. मुलाकात करने वालों में आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष काजिम इरफानी, मोअज्जम, विधायक प्रतिनिधि उमेश कुमार यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे.