घरेलू विवाद में पत्नी ने की खुदकुशी, सदमे में पति ने भी मौत को लगाया गले
कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बस्ती में शनिवार की रात पारिवारिक विवाद में एक 25 वर्षीय महिला ने गले में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. पत्नी की आत्महत्या से आहत पति ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी. रविवार की सुबह होते ही घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग […]
कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बस्ती में शनिवार की रात पारिवारिक विवाद में एक 25 वर्षीय महिला ने गले में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. पत्नी की आत्महत्या से आहत पति ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी. रविवार की सुबह होते ही घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. जिसने भी यह सुना, वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची व जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
शनिवार को गेड़ाबाड़ी बस्ती निवासी दशरथ मंडल के पुत्र अखिलेश मंडल (32) व उसकी पत्नी प्रमीला देवी (25) उर्फ पारो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि शनिवार की मध्य रात में प्रमीला ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पत्नी प्रमीला की मौत बाद के अखिलेश मंडल ने भी सदमे में आकर विषाक्त पदार्थ खा लिया.
इससे उसकी भी मौत हो गयी. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को तब हुई, जब रविवार सुबह दशरथ मंडल अपने बेटे को जगाने गया. उसने मृत अवस्था में अपने पुत्र व पतोहू को देखा, तो घर छोड़ कर फरार हो गया. आस-पड़ोस के लोगों को जब घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनोज कुमार व पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान ने प्रमीला के मायके वालों को सूचना दी व जांच-पड़ताल के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सूचना पाकर प्रमीला के पिता धरमेली गांव निवासी सहदेव मंडल गेड़ाबाड़ी बस्ती पहुंचे. उन्होंने बताया कि बेटी ने कभी पारिवारिक विवाद की जानकारी नहीं दी. सहदेव मंडल के फर्द बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. अखिलेश व प्रमीला की एक वर्ष की बेटी निक्की है, जो सुबह मां की गोद में जाने के लिए बिलख रही थी. हालांकि उस अबोध बच्ची को नहीं पता कि अब वह अनाथ हो चुकी है.