आइटीबीपी के जवान ने की महिला के साथ छेड़खानी

कोढ़ाः कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस 48वीं वाहिनी का एक जवान फुलवरिया चौक पर स्थानीय हरखित सिंह के घर में घुस गया और उनकी पत्नी के साथ बदसलुकी करने लगा. साथ ही घर के बरामदे पर जल रहे दीये को बुझा कर अंधेरा कर दिया. इसी दौरान महिला ने शोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 3:24 AM

कोढ़ाः कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस 48वीं वाहिनी का एक जवान फुलवरिया चौक पर स्थानीय हरखित सिंह के घर में घुस गया और उनकी पत्नी के साथ बदसलुकी करने लगा. साथ ही घर के बरामदे पर जल रहे दीये को बुझा कर अंधेरा कर दिया. इसी दौरान महिला ने शोर मचाना आरंभ किया. आवाज सुन कर आस-पड़ोस के सैकड़ों लोग जमा हो गये एवं आइटीबीपी के जवान को दबोच लिया. इस दौरान उक्त जवान की जम कर लोगों ने पिटाई कर दी.

शोर-शराबा सुन कर 48वीं वाहिनी के दर्जनों जवान शस्त्र के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को धमकाते हुए कहा कि जवान को छोड़ दो अन्यथा गोली मार देंगे. दर्जनों जवानों ने शस्त्र के बल पर जवान को छुड़ा ले गये, लेकिन पीड़िता ने रात्रि में ही कोढ़ा थाना पहुंच कर मामले की लिखित जानकारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को दी. जहां थानाध्यक्ष ने फुलवरिया चौक पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए कोढ़ा थाना में कांड संख्या 66/14 धारा 448, 354, 34 भादवि के तहत अज्ञात आइटीबीपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन जुट गये हैं. वहीं स्थानीय किरण देवी, गीता देवी, संजो देवी, लूखो देवी, अरविंद पासवान, रामजतन सिंह, रतन सिंह, शंभु सिंह सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि देश की रक्षा करने वाला ही लोगों की आबरू लूट रहा है.

पूर्व में भी जवानों ने इस तरह के घटना को अंजाम दिया था. लेकिन आपसी सहमति के कारण मामले को रफा-दफा कर दिया गया था लेकिन लगातार आइटीबीपी के सिपाही द्वारा आमलोगों के साथ र्दुव्‍यवहार, इज्जत से खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. घटना के बाद फुलवरिया चौक पर आइटीबीपी 48वीं वाहिनी के जवानों के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

गिरफ्तार हुआ आरोपी जवान

आरोपी आइटीबीपी के हवलदार अनिल कुमार सिंह को कोढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि आइटीबीपी के कमांडेट इंदु भूषण झा ने आरोपी हवलदार को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. आरोपी हवलदार ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया है. उसके लिए उसका मेडिकल जांच भी कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version