पूरे शहर में सुरक्षा के थे पुख्ता प्रबंध

कटिहार : राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के तत्वावधान में बुधवार को शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में महाजुलूस शहर के गौशाला से निकाला गया. जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. भगवा कपड़ा व भगवा पगड़ी पहने जुलूस में शामिल लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. जुलूस शहर के गौशाला से निकलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 8:50 AM
कटिहार : राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के तत्वावधान में बुधवार को शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में महाजुलूस शहर के गौशाला से निकाला गया. जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. भगवा कपड़ा व भगवा पगड़ी पहने जुलूस में शामिल लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. जुलूस शहर के गौशाला से निकलते हुए शिवमंदिर चौक, दौलतराम चौक, दुर्गास्थान चौक, न्यू मार्केट रोड, बाटा चौक, शहीद चौक जीआरपी चौक होते हुए गोशाला पहुंचा, जहां जुलूस का समापन किया गया. जुलूस में सैकड़ों बाइकें भी शामिल थी. जुलूस में शामिल डीजे से लग रहे जय श्रीराम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा था.
एसपी नगर थाने से करते रहे मॉनीटरिंग
शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों द्वारा निकाले गये जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जवान व पुलिस पदाधिकारी जुलूस के आगे-आगे चल रहे थे. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन जुलूस की स्वयं मॉनीटरिंग करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे. एसपी जुलूस आगमन से पूर्व ही नगर थाना पहुंच गये थे. वे घंटों नगर थाने में रहे. जुलूस के शहीद चौक से गुजरने के बाद एसपी नगर थाने से प्रस्थान किये.
कई थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में तैनात किया गया था. कुरसेला थानाध्यक्ष विनोद सिंह, रोशना ओपी प्रभारी अमृत लाल वर्मन, महेश शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शहर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे. एसडीपीओ लाल बाबू यादव व एसडीओ नीरज कुमार भी जुलूस के आगे-आगे चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version