कटिहार : शहर के मिरचाइबाड़ी मनिहारी मोड़ स्थित इंदिरा गांधी जिला पुस्तकालय में सदर अंचल के जमाबंदी डिजिटलाइजेशन का जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जायजा लिया. करीब 50 से अधिक राजस्व कर्मी एवं अन्य कर्मी जमाबंदी डिजिटलाइजेशन में लगे हैं. जमाबंदी डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ उसके सत्यापन का काम भी चल रहा है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत कटिहार सदर अंचल के भूमि अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन कर रही है.
साथ ही अब ऑनलाइन मोटेशन की प्रक्रिया भी इस अंचल में शुरू हो चुकी है. रजिस्टर दो के डिजिटलाइजेशन से संबंधित कार्यों का जायजा लेते हुए डीएम ने आवश्यक निर्देश भी दिया. डीएम ने डिजिटलाइजेशन कार्य में जुटे कर्मियों से कहा कि त्रुटि पर विशेष रूप से ध्यान दें. त्रुटि हो जाने से कई तरह की समस्या भविष्य में हो सकती है. इसलिए बारीकी से त्रुटि का निराकरण करें. उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत सदर अंचल में यह काम किया जा रहा है. बाद में सभी अंचलों में यह काम होगा.