26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पुलिस की कार्रवाई में 24 घंटे में 11 गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान

कटिहार. पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार को जिला पुलिस की ओर से की गयी छापेमारी व कार्रवाई में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर कांड अजमानतीय वारंट में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि शराब तस्कर, विक्रेता, एवं शराब के धंधे बाज के विरुद्ध छापेमारी कर पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब बरामद की है. चोरी के मामले में एक आरोपी, हत्या के प्रयास के मामले में एक आरोपी तथा बलात्कार के मामले में आरोपी एक आरोपी एवं अन्य कांड में दो आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बाइक की टक्कर में एक घायल

कटिहार. मनसाही थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित बाइक चालक ने बुधवार को साइकिल सवार को टक्कर मार दिया. इससे साइकिल सवार घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल ने बताया कि वह काम कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मार दी.

भूमि विवाद में मारपीट, तीन घायल

कटिहार. प्राणपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर रिश्तेदारों में ही मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. परिजनों एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बुधवार को इलाजरत घायल अभिनंदन कुमार ने बताया कि उसके बड़े पापा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर उसे तथा उसकी मां सीमा देवी एवं बहन रति कुमारी को पीटकर घायल कर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें