जनता दरबार में 11 भूमि विवाद के मामलों की हुई सुनवाई, सात का हुआ निष्पादन
बरारी थाना में आयोजित जनता दरबार में ग्यारह भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई पुअनि खजांची नट, राजस्व कर्मचारी मोहन यादव, अंचल सहायक चन्दन कुमार की उपस्थिति में शनिवार को की गयी.
बरारी. बरारी थाना में आयोजित जनता दरबार में ग्यारह भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई पुअनि खजांची नट, राजस्व कर्मचारी मोहन यादव, अंचल सहायक चन्दन कुमार की उपस्थिति में शनिवार को की गयी. अधिकारी ने बताया कि सात भूमि विवाद के मामलों में गांधी ग्राम बारीनगर के कारी देवी व लक्ष्मण रविदास एवं जपानी उरांव व ब्रम्हदेव उरांव जगदीशपुर के बीच भूमि विवाद का दोनों पक्षों की उपस्थिति में पक्ष सुनकर निष्पादन किया गया. कांतनगर के विनोद यादव व वीर नारायण यादव, छोटी भैसदीरा लक्ष्मीपुर के राजीव पाठक व देवेन्द्र पाठक, बैडंडा से संतोष कुमार यादव व खन्तर मिस्त्री, जगदीशपुर से प्रीती कुमार व प्रभु पोद्दार, बरारी से शिवनारायण महतो व उपेन्द्र महतो के बीच भूमि विवाद मामलों की जांच राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. सेमापुर ओपी में एक वाद का निष्पादन दोनों पक्षों की बीच किया गया. तीन नये मामलों का अगले शनिवार की नोटिस जारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है