वाहन चेकिंग में 11 हजार फाइन काटा गया
शुक्रवार को तीन घंटा वाहन चेकिंग अभियान से थाना क्षेत्रों में हड़कंप मचा रहा.
बरारी. शुक्रवार को तीन घंटा वाहन चेकिंग अभियान से थाना क्षेत्रों में हड़कंप मचा रहा. पुलिस महानिरीक्षक पूर्णिया प्रमंडल के निर्देश के आलोक में बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार व पुअनि छोटू कुमार दलबल तीन बजे दिन से शाम छह बजे तक सैकड़ों वाहन की चेकिंग की. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहनों चालकों से कुल ग्यारह राशि की फाइन काटा गया. वाहन चेकिंग में परिवहन विभाग की मशीन से फाइन काटकर चालक एवं वाहन मालिक को ऑन द स्पॉट पर्ची दी गयी. वाहन चेकिंग से अपराध कर्मी एवं शराब माफिया में हड़कंप व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है