22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलका में गणेश चतुर्थी पूजा पर 11 हजार कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा

कलशयात्रा में विधायक, प्रमुख हुई शामिल

फलका. गणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर शनिवार को फलका में कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में क्षेत्र के लगभग 11 हजार कन्याओं ने भाग लिया. फलका के ठाकुर बाड़ी मंदिर में आयोजित चार दिवसीय श्रीश्री 108 गणेशाय यज्ञ कार्यक्रम बुधवार से भव्य व आकर्षक कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. कलश शोभायात्रा में शामिल ग्यारह हजार महिलाओं, युवतियों व अन्य श्रद्धालुओं ने निसुंदरा पुल के समीप बरंडी नदी में मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल उठाया और आकर्षक झांकी के साथ प्रखंड कार्यालय, फलका शिव मंदिर, गोपालपट्टी चौक, पकड़िया दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः ठाकुरबारी स्थान पहुंची यहां यज्ञ पंडाल की परिक्रमा के पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित किया गया. कलश यात्रा में कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्रखंड प्रमुख दीप शिखा सिंह, जिला परिषद गायत्री देवी, जिला परिषद प्रतीनिधि बलराम साह, मनोज मंडल, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, मुखिया अनिता गुप्ता, बिनोद मिर्धा, जिला बीस सूत्री सदस्य संजय झा, अमित गुप्ता शामिल थे. प्रखंड प्रमुख ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को फल और ठंडा अपने हाथों से दी. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी जगह-जगह शुद्ध पेयजल, शरबत, फल आदि की व्यवस्था किया था. इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया, जय श्री गणेश आदि के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. यज्ञ परिसर में गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गयी है. इस अवसर पर ठाकुर बाड़ी मंदिर प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा को सफल बनाने में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कोढ़ा डीएसपी धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ अमर कुमार मिश्र, सीओ शोमी पोद्दार, थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल, दरोगा विकास कुमार, सादाब आलम, राजू साह, दल बल के साथ सराहनीय भूमिका निभायी. यज्ञ को सफल बनाने में नव युवा संघ के अंकित कुमार उर्फ टिशू, चंदन कुमार, आशीष चौधरी, राहुल चौधरी, मेला साजन साहू सहित फलका व गोपालपट्टी के ग्रामीणों की ओर से अहम भूमिका निभाई गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें