ठंड जानलेवा भी हो सकती है, सभी बरतें सावधानी

बच्चों व बूढ़ों का रखें विशेष ध्यान बलिया बेलौन : कड़ाके की पड़ रही ठंड व शीतलहर किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है. इस से बचाव एवं एहतियात सब के लिए जरूरी है. विशेष कर बच्चे एवं बूढ़ों को ठंड से बचाना जरूरी है. कटिहार मेडिकल कॉलेज के मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ तसकीन अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 3:37 AM

बच्चों व बूढ़ों का रखें विशेष ध्यान

बलिया बेलौन : कड़ाके की पड़ रही ठंड व शीतलहर किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है. इस से बचाव एवं एहतियात सब के लिए जरूरी है. विशेष कर बच्चे एवं बूढ़ों को ठंड से बचाना जरूरी है. कटिहार मेडिकल कॉलेज के मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ तसकीन अहमद रेजा ने इससे होने वाली बीमारी की जानकारी देते हुए बताया की हार्ट के रोगियों को इस से बचना चाहिए. हाई ब्लड प्रेसर एवं लो ब्लड प्रेसर वाले दोनों के लिए ठंड में खतरा बना रहता है. ऐसे लोग ठंड में बाहर कम निकले तो अच्छा है.
उन्होंने कहा की ठंड के मौसम में वातावरण का तापमान घट जाने से शरीर इस को सहन नहीं कर पाने से वैसे रोगियों को हार्ट अटेक होने का डर रहता है. पैरालाइसीस का अटैक होने की संभावना बढ़ जाती है. जानकारी के अभाव में हर साल र्दजनों लोग ठंड के चपेट में आने से तरह तरह की बीमारी घेर लेता है. इन में से बहुतों की जान भी चली जाती है. डॉ तसकीन अहमद रेजा ने बताया की ठंड के मौसम में बच्चो को कोल्ड डायरिया सब से अधिक होता है. समय पर इस का उपचार नहीं होने से जान को खतरा होता है.

Next Article

Exit mobile version