profilePicture

नन्हे-मुन्ने खिलखिलाते हुए जायेंगे स्कूल, मम्मी की भी टेंशन हुई खत्म

आदेश . प्राइवेट स्कूल भी आज से सुबह 10 बजे से होंगे संचालितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 3:39 AM

आदेश . प्राइवेट स्कूल भी आज से सुबह 10 बजे से होंगे संचालित

ठंड को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश
कटिहार : मौसम के बदले मिजाज ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल जाने में हो रही है. हालांकि भीषण ठंड व कुहासे को देखते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर डीइओ ने स्कूल खुलने के समय में तब्दीली कर दी है. अब सभी स्कूलों के का संचालन सुबह 10 बजे से होगा. इससे बच्चों को सुबह में होने वाली परेशानी से थोड़ी राहत मिलेगी. इधर, लोगबाग घरों से निकलने में परहेज करने लगे हैं. बाजारों में रौनक कम हो गयी है. रातें पहले से ज्यादा सर्द हो गई हैं. उस पर कभी धीमी तो कभी तेज़ पछुआ हवाओं ने मौसम को और सर्द बना दिया है.
पिछले तीन दिनों के मुकाबले मंगलवार को दिन का पारा कुछ ही घंटों के धूप निकलने के कारण थोड़ा ऊपर की ओर खिसका. लेकिन माहौल में ठंडा और कनकनी एहसास बना रहा. इसके कारण पछुआ हवा की तीव्रता में इजाफा है. पिछले दो-तीन दिन के परिप्रेक्ष्य में तेज पछुआ हवा ने बूढ़े बच्चों एवं आम लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर किया है. शाम 4 बजते-बजते अंधेरा घिरने के बाद मौसम का पारा फिर से लुढ़कने लगा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तेज पछुआ हवा के कारण रात पहले के मुकाबले और ज्यादा सर्द होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. डीएम मिथिलेश मिश्र के आदेश पर शहर के सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूल का संचालन 10:00 बजे से करना सुनिश्चित करें. इससे पूर्व अब तक निजी विद्यालयों में बच्चों की कक्षाएं मॉर्निंग शिफ्ट में ही चल रही थीं. जिला अधिकारी के इस निर्देश से बच्चों को काफी राहत मिलेगी. इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित विद्यालय पर कार्रवाई की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version