profilePicture

जान बचाने को परिवार संग रेलवे स्टेशन पर लिया शरण

अपराधियों के डर से भागा-भागा फिर रहा सीताराम चौधरीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 4:56 AM

अपराधियों के डर से भागा-भागा फिर रहा सीताराम चौधरी

मामला अमदाबाद प्रखंड के गदाई दियारा नयाटोला का
मनिहारी (कटिहार) : अपराधियों के भय से अमदाबाद प्रखंड के गदाई दियारा नयाटोला का एक परिवार मनिहारी में शरण लिये है. गदाई दियारा नयाटोला निवासी सीताराम चौधरी अपनी पत्नी तौलिया देवी, पुत्र दीनदयाल, बासुदेव व बेटी पूर्णिमा के साथ तीन दिनों से मनिहारी मनिहारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर कंपकंपाती ठंड में रात गुजार रहा हैं. पीड़ित सीताराम चौधरी ने बताया कि लालमोहर चौधरी, महाराज महतो, अयोध्या महतो, रावण महतो, रामानंद महतो सहित अन्य ने मेरे घर में रखा सबकुछ लूट लिया.
खलिहान में रखा कलाय भी लूट ले गये. खेत में लगी बाकी कलाय फसल को भी लूटने वाले हैं. हम पत्नी व बच्चों के साथ जान बचाने के लिए दर दर भटक रहे हैं. इन लोगों ने आठ दिसंबर को मेरी गर्भवती पत्नी तौलिया देवी के साथ मारपीट की थी. शिकायत के बाद भी अमदाबाद पुलिस अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मेरी पत्नी तौलिया देवी ने गुरुवार को डीएम को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
गदाई दियारा में ऐसा कोई मामला नहीं है. वहां सैप के जवान हैं. मामले की जांच के बाद पता चला कि सीताराम चौधरी पश्चिम बंगाल की जमीन पर जबरन दावेदारी कर रहा है. वह झारखंड के साहेबगंज सकरी गली में रहता है. गदाई दियारा में वह नहीं रहता है.
अमृत लाल साह, थानाध्यक्ष, अमदाबाद

Next Article

Exit mobile version