राजनैतिक द्वेष के शिकार हुए लालू : तारिक अनवर
कटिहार : राकांपा के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने आरोप लगाया कि चारा घोटाले के एक मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की दोषसिद्धि राजनैतिक द्वेष का नतीजा है और सीबीआई ने दबाव में काम किया है. राकांपा नेता रांची में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा चारा घोटाला के एक मामले में लालू प्रसाद और […]
कटिहार : राकांपा के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने आरोप लगाया कि चारा घोटाले के एक मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की दोषसिद्धि राजनैतिक द्वेष का नतीजा है और सीबीआई ने दबाव में काम किया है. राकांपा नेता रांची में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा चारा घोटाला के एक मामले में लालू प्रसाद और 15 अन्य को दोषी ठहराने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. इस मामले में अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत छह अन्य को बरी भी कर दिया था.
अनवर ने कहा, जो कुछ भी लालू प्रसाद के साथ हुआ है, वह राजनैतिक द्वेष का नतीजा है. लेकिन, जब निचली अदालत के फैसले के खिलाफ वह अपील करेंगे, तो उन्हें उच्च न्यायालय से राहत मिलेगी. अनवर ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में इतना बड़ा व्यापमं घोटाला हुआ है. लेकिन, हमने कोई गंभीर कार्रवाई नहीं देखी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुजरात में अपनी सत्ता भले ही कायम रखी हो, लेकिन विधानसभा में उसकी सीटों की संख्या में काफी गिरावट आयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य के नतीजे सभी विपक्षी दलों के लिए सबक हैं कि वे अपने मतभेद भुला दें और सांप्रदायिक शक्तियों से मिल कर लड़ें.