सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
हादसा. कोढ़ा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर दिवानडीह के समीप हुई घटना विरोध में एनएच जाम कर किया प्रदर्शन सड़क पर लग गयी थी वाहनों की कतार कोढ़ा : थाना क्षेत्र के एनएच 31 दिवानडीह के समीप सुबह आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 24 वर्षीय युवक की मौत […]
हादसा. कोढ़ा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर दिवानडीह के समीप हुई घटना
विरोध में एनएच जाम कर किया प्रदर्शन
सड़क पर लग गयी थी वाहनों की कतार
कोढ़ा : थाना क्षेत्र के एनएच 31 दिवानडीह के समीप सुबह आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना देख आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग को तीन घंटे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे. मिली जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के भैसदियरा गांव निवासी नंद देव यादव का 24 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार यादव सोमवार की सुबह अपने मोटरसाइकिल संख्या बीआर 39के 6413 से अपने घर से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पवई पहुंच. वहां से अपने दोस्त 25 वर्षीय मो साजित को साथ लेकर फुलवड़िया चौक आया था.
वापस घर जाने के दौरान दिवानडीह गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से कन्हैया व साजिद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना को देख कोढ़ा पुलिस व पीएचसी को फोन कर जानकारी दी. और एंबुलेंस भेजने की बात कही. घंटे भर बाद भी जब घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचा, तो अन्य वाहन से गंभीर अवस्था में दोनों को पूर्णिया भेज दिया गया, लेकिन रास्ते में ही कन्हैया की मौत हो गयी.