बिन ब्याही मां बनी नाबालिग आरोपित ने बच्ची को गायब किया
पंचायत में शादी के लिए तैयार हुआ था चार लाख रुपये की करने लगा मांग आजमनगर (कटिहार) : आजमनगर थाना क्षेत्र में पहले तो एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया और जब वह गर्भवती हो गयी तो आरोपित ने शादी से इंकार कर दिया. नाबालिग लड़की ने एक स्वस्थ […]
पंचायत में शादी के लिए तैयार हुआ था चार लाख रुपये की करने लगा मांग
आजमनगर (कटिहार) : आजमनगर थाना क्षेत्र में पहले तो एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया और जब वह गर्भवती हो गयी तो आरोपित ने शादी से इंकार कर दिया.
नाबालिग लड़की ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. इस बीच शादी के लिए लगातार दबाव बनाये जाने की वजह से आरोपित ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से नवजात को ही गायब कर दिया.
अब पीड़िता अपनी बच्ची की बरामदगी के लिए पांच दिन से थाने में गुहार लगा रही है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. सिर्फ जांच की जा रही है कह कर टरकाया जा रहा है. पीड़िता व आरोपित लड़का दोनों ही सिंहपुर गांव के हैं और रिश्ते में दूर के भाई-बहन लगते हैं. पीड़िता ने बताया कि गांव के ही मो परवेज खान पिता तफिजुल खान ने मुझे आंगन में अकेला देख जबरन अपने घर के अंदर ले गया और दुष्कर्म किया. फिर शादी करने की बात कह कर कहा कि घटना का किसी से भी जिक्र नहीं करना. समाज में लोक लज्जा की वजह से वह चुप रही.
इसके बाद परवेज शादी की बात कह कर जब भी मौका मिलता उसका यौन शोषण करता.
इस बीच वह गर्भवती हो गयी. इधर परवेज कमाने के लिए परदेस चला गया. उसके गर्भवती होने की जानकारी जब उसके घर व आरोपित के घर वालों को हुई तो आरोपित के पिता ने पीड़िता के पिता से कहा कि बेटे को परदेस से आने दो, दोनों की शादी करा देंगे. इस बात की सहमति स्थानीय स्तर पर पंचायती में भी बनी, लेकिन बाद में परवेज पंचायत में बनी सहमति को ठेंगा दिखाते हुए शादी करने के लिए दहेज के रूप में चार लाख रुपये मांगने लगा.
पीड़िता के पिता ने इतनी मोटी रकम देने में असमर्थता जतायी. तब परवेज ने शादी करने से इंकार कर दिया. इस बीच कुछ दिन पूर्व ही पीड़िता ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आरोपित परवेज ने अपने सहयोगियों के साथ 21 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे पीड़िता के घर पहुंचा व नवजात बच्ची को जबरन उठा ले गया. जब पीड़िता थाने जाने की बात कही तो परवजे व उसके पिता ने पंचायती में बच्ची को वापस देने व शादी करने की बात स्वीकार की. पर, दूसरे ही दिन उसने फिर से शादी करने से इंकार कर दिया. अंततः 23 दिसंबर को उसने आजमनगर थाने जाकर आवेदन दिया.
घटना के प्रकाश में आने के बाद आरोपित युवक व उसके परिजन घर से फरार हो गये हैं. वहीं पीड़िता न्याय की आस लगाये बैठी है. पीड़िता राशन कार्ड के मुताबिक नाबालिग है. जहां पर पीड़िता का आरोपित युवक द्वारा अल्ट्रासाउंड कराया गया था, वहां के जांचकर्ता के मुताबिक लड़की गर्भवती थी, जिसे हाल फिलहाल में बच्चा होने वाला था. जिस वार्ड की यह घटना है.
उस वार्ड के पूर्व वार्ड सदस्य मो हारून ने बताया कि घटना उनके ही वार्ड की है. पीड़िता ने कुछ दिन पूर्व एक बच्ची को जन्म दिया है, पर आरोपित युवक ने अपने सहयोगियों संग मिल कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से नवजात बच्ची को पीड़िता के घर से जबरन उठा ले गया है. मामले को लेकर पीड़िता ने आजमनगर थाने में आवेदन भी दिया है. आरोपित युवक व उसके परिजन गांव से फरार हैं.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपित युवक व उसके परिजनों को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं.