profilePicture

उद्घाटन मैच में बिहार ने दर्ज की जीत

प्रतिस्पर्धा. नेशनल रिंग बॉल चैंपियनशिप का किया शुभारंभप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 3:56 AM

प्रतिस्पर्धा. नेशनल रिंग बॉल चैंपियनशिप का किया शुभारंभ

प्रतियोगिता में 16 राज्यों की टीमें ले रहीं भाग
कटिहार : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में छठे जूनियर नेशनल रिंग बाॅल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल एवं डीएम मिथिलेश मिश्र ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस मौके पर सचेतक श्री प्रसाद ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे देश के विभिन्न हिस्सों से आये हुए खिलाड़ियों को अच्छा खेलने और और नयी उपलब्धियां दर्ज करते हुए राष्ट्रीय गौरव को और ऊंचा ले जाने की शुभकामनाएं दीं. मौके पर विधान पार्षद श्री अग्रवाल ने कहा कि कटिहार में राष्ट्रीय स्तर का ऐसा टूर्नामेंट आयोजित करना न सिर्फ खेल जगत के लिए गौरव का क्षण है,
बल्कि यह पूरे कटिहार के लिए गौरव की बात है. डीएम श्री मिश्र ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन का कोई भी क्षेत्र हो, उसमें अनुशासन का अहम योगदान है. खेल अनुशासन के लिए और अनुशासित जीवन के लिए एक बड़ा माध्यम है. खेलों के जरिए हम अपनी पहचान के साथ अपने देश को भी गौरवान्वित करते हैं. खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट भी किया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, डीटीओ प्रशिक्षु आरएस रवि प्रकाश, बबन कुमार झा, तौकीर आलम, प्रदीप गिरी, डॉ करुणेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण, सोनू कुमार एवं विकास ठाकुर मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास ठाकुर, सोनू कुमार, ध्रुव झा, बबलू यादव, अमरेंद्र नारायण झा, टिंकू कुमार पंडित, अजय कुमार, कुमावत कुमार राय, कुंदन कुमार झा एवं पंकज श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा. रिंग बाल केश राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में उद्घाटन के बाद उद्घाटन मैच में बिहार व छत्तीसगढ़ के बीच रोमांचक मुकाबला रहा. बिहार ने यह मुकाबला 2-0 से जीत कर कटिहार एवं बिहार वासियों को जीत की बोहनी करायी. इस टूर्नामेंट का समापन चार जनवरी को होगा.
ये टीमें हैं शामिल : जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में देश भर की 16 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें मेजबान बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, असोम, दिल्ली, छत्तीसगढ़, ओड़ीसा, पंजाब, तेलंगाना, हरियाणा समेत अन्य राज्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version