अलाव जलाने के नाम पर हो रही खानापूर्ति

कदवा : ठंड का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ने से आम जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था महज खानापूर्ति होने के कारण गरीब गुरबों, मरीजों आदि के समक्ष घोर संकट है. भीषण ठंड के प्रकोप से आम जान जीवन पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. लोग भारी संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:09 AM

कदवा : ठंड का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ने से आम जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था महज खानापूर्ति होने के कारण गरीब गुरबों, मरीजों आदि के समक्ष घोर संकट है. भीषण ठंड के प्रकोप से आम जान जीवन पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

लोग भारी संख्या में सर्दी, जुकाम, स्नोफेलिया, बुखार, खांसी से पीड़ित हो रहे हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज के डॉ शशांक कुमार ने कहा कि तेज हवा के साथ ठंड काफी होने के कारण आमलोगों में सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत हो रही है. स्नोफीलिया एवं जाेड़ों का दर्द भी इससे बढ़ता हैं. बहारहाल भीषण ठंड में भी स्थानीय प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों में अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए. यहां तक कि अस्पताल परिसर में भी अलाव नहीं है जो अत्यंत जरुरी है.

Next Article

Exit mobile version